‘द राजा साहब’ से रिवील हुआ सुपरस्टार Prabhas का फर्स्ट लुक, फैंस शॉक्ड

प्रभास इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'कल्कि' (Kalki 2898 AD) की सफलता इंजॉय कर रहे हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हजार करोड़ का भी आंकड़ा पार कर दिया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Prabhas

Prabhas In The Raja Saab: साउथ सुपरस्टार प्रभास अपकमिंग फिल्म 'द राजा साहब’ के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. निर्माताओं ने फिल्म की पहली झलक दिखाई, जिसमें प्रभास शानदार दिख रहे हैं. एक्टर का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है जिसमें वह एकदम हैंडसम हंक लग रहे हैं. हालांकि, फिल्म की बाकी स्टार कास्ट को लेकर अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है. 

Advertisment

फर्स्ट लुक में छा गए प्रभास
पैन इंडिया फिल्म की झलक प्रभास के एक मोटरसाइकिल पर एक खूबसूरत विंटेज लोकेशन पर धमाकेदार एंट्री के साथ शुरू होती है. इसके बाद वह अपनी बाइक से उतरते हैं, सूरजमुखी का गुलदस्ता थामे हुए और खुद पर फूल लगाने से पहले बाइक के शीशे में खुद को निहारते हैं. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक पूरी तरह से दृश्य के साथ तालमेल बिठाता है, जिससे यह देखने में शानदार लगता है.

फिल्म की टीम का हुआ खुलासा
फ़िलहाल, फ़िल्म की 40% शूटिंग पूरी हो चुकी है, और 2 अगस्त से एक और बड़ा शेड्यूल शुरू होने वाला है. फ़िल्म में संगीतकार एसएस थमन का संगीत है, जिसमें राम लक्ष्मण मास्टर्स और किंग सोलोमन ने फाइट कोरियोग्राफी संभाली है, जो बड़े पर्दे पर सीटी बजाने लायक पलों की गारंटी देता है.

10 अप्रैल 2025 को होगी रिलीज
बाहुबली फेम कमलकन्नन आर.सी. वीएफएक्स के प्रभारी हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि बड़े पर्दे पर एक शानदार दृश्य पेश किया जाए.मारुति द्वारा निर्देशित और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले विश्व प्रसाद द्वारा निर्मित, द राजा साब पांच भाषाओं में रिलीज़ होगी जिनमें तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम शामिल हैं. टीजर की झलक से यह भी पता चला कि ‘द राजा साहब’ 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में भव्य रिलीज के लिए तैयार है.

Prabhas Actor Prabhas
      
Advertisment