19 साल छोटी रिद्धि से प्रभास को हुआ प्यार? एक्ट्रेस ने कहा- 'आपको जिंदगी में पाकर खुश हूं'

Prabhas-Riddhi Dating Rumours: एक बार फिर से प्रभास की डेटिंग की खबरें उड़ने लगी है. चलिए जानते हैं, इस बार एक्टर का नाम किसके साथ जोड़ा जा रहा है.

Prabhas-Riddhi Dating Rumours: एक बार फिर से प्रभास की डेटिंग की खबरें उड़ने लगी है. चलिए जानते हैं, इस बार एक्टर का नाम किसके साथ जोड़ा जा रहा है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Prabhas-Riddhi

Prabhas-Riddhi Photograph: (Riddhi (Instagram))

Prabhas-Riddhi Dating Rumours: साउथ के जाने-माने स्टार प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द राजा साब (The Raja Saab) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कभी फिल्म से जुड़ा कोई पोस्टर वायरल हो जाता है, तो कभी रिलीज को लेकर अपडेट सामने आते रहते हैं. इस बीच अब प्रभास की डेटिंग की खबरें उड़ने लगी हैं. कहा जा रहा है कि एक्टर अपनी को-स्टार रिद्धि कुमार (Riddhi Kumar) को डेट कर रहे हैं. चलिए जानते हैं, आखिर क्यों ये अफवाह उड़ रही है. 

Advertisment

क्यों उड़ी अफेयर की चर्चा?

दरअसल, प्रभास की रिद्धि संग अफेयर की खबरें एक्ट्रेस के एक बयान की वजह से उड़ रही हैं. द राजा साब के प्री-रिलीज इवेंट में रिद्धि ने एक्टर की तारीफों के पुल बांधे इतना ही नहीं उन्होंने प्रभास से गिफ्ट मिली साड़ी का भी जिक्र किया. रिद्धि ने कहा- 'राजा साब फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनर है. थैंक्यू मारुति गारु, हमारे डार्लिंग (प्रभास) को जैसे वो हैं वैसा दिखाने के लिए. थैंक्यू प्रभास, मैं यहां आपकी वजह से हूं. आपने मुझे इस फिल्म में लिया. आपने जो साड़ी दी मैंने वो ही पहनी है. मैंने इसे 3 साल तक बचाकर रखा. इसे आज की रात पहनने के लिए संभाला था. आपको अपनी जिंदगी में पाकर मैं खुश हूं.'

इन एक्ट्रेसेस संग भी जुड़ चुका है नाम

इस बीत अब रिद्धि की ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और यूजर्स उनके सीक्रेटली डेट करने की बातें कर रहे हैं. हालांकि अभी कुछ कंफर्म नहीं किया गया है. बता दें, रिद्धि उम्र में प्रभास से 19 साल छोटी हैं. इससे पहले प्रभास का नाम कई एक्ट्रेसेस जंग जुड़ चुका है. जिनमें अनुष्का शेट्टी, कृति सेनन और काजल अग्रवाल का नाम शामिल है. हालांकि हमेशा इन्हें अफवाह ही बताया गया. अनुष्का शेट्टी  से तो एक्टर के 15 साल तक डेटिंग की खबरें उड़ी, लेकिन उन्होंने उन्हें सिर्फ दोस्त बताया. द राजा साब की बात करें तो ये फिल्म  9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- इस दिन सात फेरे लेंगे रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा, कपल की वेडिंग को लेकर बड़ा अपडेट

Prabhas The Raja Saab riddhi kumar
Advertisment