PM Modi Praise Coldplay: पीएम मोदी ने की कोल्डप्ले की तारीफ, लाइव कॉन्सर्ट को लेकर कही ये बात

PM Modi Praise Coldplay: मुंबई और अहमदाबाद में कोल्डप्ले ने कॉन्सर्ट किए थे. जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था. वहीं इस कॉन्सर्ट में कोल्डप्ले के फैंस की भीड़ देखने को मिली थी. हाल ही में पीएम मोदी ने भी अपने भाषण में इसका जिक्र किया है.

PM Modi Praise Coldplay: मुंबई और अहमदाबाद में कोल्डप्ले ने कॉन्सर्ट किए थे. जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था. वहीं इस कॉन्सर्ट में कोल्डप्ले के फैंस की भीड़ देखने को मिली थी. हाल ही में पीएम मोदी ने भी अपने भाषण में इसका जिक्र किया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
पीएम मोदी-कोल्डप्ले

पीएम मोदी-कोल्डप्ले

PM Modi Praise Coldplay: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में उत्कर्ष ओडिशा मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 को संबोधित किया है. जिसमें उन्होंने मुंबई और अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की तारीफ की है. इसके अलावा उन्होंने लाइव कॉन्सर्ट के लिए भी बड़ी बात कही है. कोल्डप्ले बैंड ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर खुलासा किया कि रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए उनके अंतिम कंसर्ट में 1,34,000 लाइव फैंस शामिल हुए. 

Advertisment

लाइव कॉन्सर्ट के लिए कही ये बात

पीएम मोदी ने कहा-  ''आपने मुंबई और अहमदाबाद में आयोजित कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की शानदार तस्वीरें देखी होंगी. इससे साफ पता चलता है कि भारत में लाइव कॉन्सर्ट के लिए कई संभावनाएं हैं. दुनियाभर के बड़े कलाकार भारत की ओर आकर्षित हैं... मुझे उम्मीद है कि राज्य और निजी क्षेत्र आवश्यक बुनियादी ढांचे और कौशल पर ध्यान केंद्रित करेंगे.''

'दुनिया भर के बड़े कलाकार'

इसके आगे उन्होंने कहा-  "दुनिया भर के बड़े कलाकार भी भारत की ओर आकर्षित हो रहे हैं. कॉन्सर्ट इकोनॉमी से पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है और बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होता है. मैं राज्यों और निजी क्षेत्र से कॉन्सर्ट इकोनॉमी के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध करता हूं. चाहे इवेंट मैनेजमेंट हो, आर्टिस्ट ग्रूमिंग हो, सुरक्षा हो या बाकी व्यवस्थाएं. इन सभी क्षेत्रों में नई संभावनाएं उभर रही हैं."

कोल्डप्ले ने बनया नया रिकॉर्ड

कोल्डप्ले ने मुंबई और अहमदाबाद में पांच शो किए थे. इसी के साथ उन्होंने नए रिकॉर्ड भी बनाए है. बैंड ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर खुलासा किया है कि रविवार को अहमदाबाद में आयोजित भारत में उनके अंतिम संगीत कार्यक्रम में रिकॉर्ड 1,34,000 लाइव फैंस शामिल हुए थे. यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा टिकट कंसर्ट था. जिसने पिछले रिकॉर्ड को 60,000 से अधिक फैंस से पीछे छोड़ दिया था. 

WAVES पर की बात

पीएम मोदी ने WAVES पर बात करते हुए कहा कि अगले महीने में भारत पहली बार विश्व ऑडियो विजुअल समिट या WAVES की मेजबानी करेगा. यह एक बड़ा आयोजन होगा, जो दुनिया को भारत की रचनात्मक शक्ति दिखाएगा. राज्यों में इस तरह के आयोजनों के माध्यम से उत्पन्न राजस्व और बनाई गई धारणा भी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में योगदान देगी.

ये भी पढ़ें- Coldplay Concert: गणतंत्र दिवस पर क्रिस मार्टिन ने गाया 'वंदे मातरम', तालियों से गूंज उठा स्टेडियम

Entertainment News in Hindi PM modi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Coldplay singer cold play Chris Martin Coldplay India tour 2025 Coldplay Concert PM Modi Praise Coldplay
      
Advertisment