Kajol Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल हाल ही में अपने चाचा रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस प्रेयर मीट में फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज हस्तियां जैसे जया बच्चन और सलमान खान के पिता सलीम खान भी शामिल हुए. इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इसी बीच काजोल की भी एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं एक्ट्रेस की इस वीडियो को देखकर लोग बुरी तरह से उनपर भड़क गए हैं. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या पूरा मलमा.
यूजर्स कर रहे काजोल को बुरी तरह ट्रोल
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही काजोल के चाचा रोनो मुखर्जी का निधन हो गया था, रोनो मुखर्जी एक जाने माने फिल्ममेकर और संगीतकार थे. वो काजोल, रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी और तनीषा मुखर्जी के चाचा थे. बता दें, मंगलवार को मुंबई में उनके लिए प्रेयर मीट रखा गया था, जहां परिवार के साथ ही बॉलीवुड की कई हस्तियां भी पहुंची. वहीं काजोल भी प्रेयर मीट में नजर आईं. लेकिन काजोल जिस अंदाज में प्रेयर मीट में पहुंचीं, उन्हें देख अब यूजर्स बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं.
प्रेयर मीट में स्टाइलिश लुक में पहुंची काजोल
रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. वहीं इन्हीं में से एक वीडियो में काजोल कुछ इस तरह दिखाई दी, जो लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आया. जी हां, वीडियो में आप देख सकते हैं कि काजोल आंखों में चश्मा लगाए और फुल मेकअप में नजर आ रहीं हैं. उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है. ऐसे में प्रेयर मीट में काजोल के इसी लुक को देख यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहें हैं.
लोगों ने किए इस तरह कमेंट
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कॉल के कपड़े और मेकअप देखो, ऐसे ये प्रेयर मीट में आई है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, '
अंकल की प्रेयर मीट में काजोल इतना तैयार होकर आईं हैं, वाह.' इसके अलावा, एक यूजर ने लिखा, 'ये प्रेयर है में आई है या पार्टी में.' एक यूजर ने लिखा, 'प्रेयर मीट में आई है या फैशन शो में.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'ये शोक चल रहा या फैशन शो'.