/newsnation/media/media_files/2025/07/04/pawan-singh-and-monalisa-were-seen-romancing-openly-on-bhojpuri-song-diya-gul-kara-video-viral-2025-07-04-17-11-01.jpg)
Pawan Singh Monalisa Bhojpuri Song
Pawan Singh Monalisa Bhojpuri Song: अब मुश्किल से ही ऐसा कोई इंसान होगा, जिसे भोजपुरी गाने न पसंद हो. जी हां, आज के समय में भोजपुरी गाने हर किसी को पसंद होते हैं. आखिर इन गानों की डिमांड जो बढ़ती जा रही है. वहीं यूट्यूब पर तो भोजपुरी गानों ने तहलका मचाया हुआ है. हर दिन सोशल मीडिया पर एक के बाद एक गाना वायरल हो रहा है. इसी बीच भोजपुरी के गानों के सुपरस्टार पवन सिंह और सुपरहॉट एक्ट्रेस मोनालिसा का एक गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. दोनों इस गाने में खुल्लम-खुल्ला रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. तो चलिए फिर आप भी देखिए इन स्टार्स का ये डांस वीडियो.
खुल्लम-खुल्ला रोमांस करते दिखें पवन-मोनालिसा
इन दिनों यूट्यूब पर पवन सिंह और मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें, इस गाने का नाम ‘दिया गुल कारा’ है. गाने में एक्ट्रेस गर्दा उड़ा रही हैं, तो वहीं पवन सिंह भी अपने अंदाज से गजब ढा रहे हैं. जी हां, दोनों की हॉट केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही हैं.
मोनालिसा के लटके झटकों पर फिदा हुए फैंस
मोनालिसा और पवन सिंह का ‘दिया गुल कारा’ गाने पर डांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस के लटके झटकों पर लोग फिदा हो गए हैं और अपना दिल हार बैठे हैं. वहीं गाने में पवन सिंह भी मोना के दीवाने होते हुए नजर आ रहे हैं. पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में शानदार फैन फॉलोइंग है, तो वहीं मोनालिशा की भी काफी फैन फॉलोइंग है.
दोनों ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंस
‘दिया गुल कारा’ गाने में पवन सिंह मोनालिसा के साथ सारी हदें पार करते हुए दिख रहे हैं. जी हां, दोनों की जबरदस्त परफॉर्मेंस देख सभी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस गाने में पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है. एक्टर ने इस गाने को इंदु सोनाली के साथ मिलकर गाय है.
ये भी पढ़ें: मुस्लिम पति और बेटे के साथ देवोलीना भट्टाचार्जी ने किए कामाख्या देवी के दर्शन, शेयर की तस्वीरें