/newsnation/media/media_files/2025/02/22/Z8lbhSmp9Jtg06EWjUxa.jpg)
पवन सिंह- अक्षरा सिंह Photograph: (Social Media)
Bhojpuri Dance Video: एक समय में भोजपुरी की हिट जोड़ी रही पवन सिंह और अक्षरा सिंह को लोग अब भी बेहद पसंद करते हैं. इस जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा की हिट जोड़ियों में गिना जाता है. लोगों को इनके गाने काफी पसंद हैं. ऐसे में दोनों स्टार्स का एक गाना इस समय खूब धमाल मचा रहा है. पवन सिंह और अक्षरा सिंह का ये गाना वैसे तो पुराना है, लेकिन फैंस उनका हर गाना सुनना काफी पसंद करते हैं. वायरल हो रहे इस गाने में पवन और अक्षरा एक दूसरे के साथ जमकर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
गाने में पवन और अक्षरा ने की एक दूसरे के साथ प्यार की लड़ाई
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे पवन सिंह और अक्षरा सिंह एक दूसरे के साथ प्यार की लड़ाई लड़ रहे हैं. दोनों की ये नोक झोक लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. गाने में जहां अक्षरा सिंह हरे रंग की साड़ी पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं तो वहीं पवन सिंह भी काफी स्मार्ट दिखाई दे रहे हैं.
फैंस तो इस जोड़ी पर लट्टू ही हो गए हैं. वहीं बता दें कि इस गाने में पवन सिंह के साथ-साथ प्रियंका सिंह ने भी अपनी आवाज दी है और गाने के बोल छोटन मनीष ने लिखे हैं.
विवाद के बाद दोनों के बीच आ गई थी थी दूरियां
अक्षरा सिंह एक्टिंग के साथ-साथ एक बेहद अच्छी सिंगर भी हैं, जिन्होंने कई भोजपुरी हिट फिल्मों में काम किया है. एक वक्त पर अक्षरा सिंह का नाम भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह के साथ काफी जुड़ा करता था. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया, लेकिन एक समय बाद दोनों के बीच दूरी आ गई. इसके बाद दोनों के बीच काफी विवाद भी हुए. जिसके बाद दोनों किसी भी फिल्म या गाने में साथ नजर नहीं आये.