कड़ाके की ठंड से परेशान हुईं ये एक्ट्रेस, पति के साथ कंबल में बिताए 48 घंटे

Bollywood Actress Feel Cold: ये एक्ट्रेस अपने ससुराल में कड़ाके की ठंड से परेशान हो गई. फिर इससे बचने के लिए एक्ट्रेस ने जो किया, ये जानकार आप दंग रह जाएंगे.

Bollywood Actress Feel Cold: ये एक्ट्रेस अपने ससुराल में कड़ाके की ठंड से परेशान हो गई. फिर इससे बचने के लिए एक्ट्रेस ने जो किया, ये जानकार आप दंग रह जाएंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
parineeti C

Bollywood Actress Feel Cold

Bollywood Actress Feel Cold: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो अपनी एक्टिंग के लिए तो जानी ही जाती हैं, लेकिन उससे ज्यादा  ये हसीनाएं पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने पिछले साल ही शादी कर खूब चर्चा बटोरी. वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपने ससुराल से एक तस्वीर शेयर की हैं, जहां वो कड़ाके की ठंड से परेशान हो गई. फिर इससे बचने के लिए एक्ट्रेस ने जो किया, ये जानकार आप दंग रह जाएंगे. 

Advertisment

दिल्ली की सर्दी एंजॉय करती दिखीं एक्ट्रेस 

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस  परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) कि जो अक्सर अपने पति राघव चड्ढा  (Raghav Chadha) के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल, ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो शेयर कि जिसमें वो दिल्ली की सर्दी को एंजॉय करती दिखीं. एक्ट्रेस ने पति के साथ दिल्ली की सड़कों पर लॉन्ग ड्राइव की और इंस्टा स्टोरी में सैर की वीडियो शेयर कर फैंस को दिखाया.

पति के साथ कंबल में कोजी हुईं एक्ट्रेस

इसके अलावा परिणति ने अपने ससुराल से खास तस्वीरें भी शेयर कीं. जिसमें वो स दिल्ली की सर्दी से ठिठुरती दिखीं और कंबल ओढ़े नजर आई. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- '48 घंटों के लिए कंबल और स्वेटर का मजा लेने आई थी. इसके साथ परिणीति ने लाफिंग इमोजी भी बनाई.' इस दौरान एक्ट्रेस बेहद ही सिंपल लुक में नजर आई,, उन्होंने ब्लैक स्वेटर पहना था और नो मेकअप लकु में थी. वहीं, अब परिणीति दिल्ली की सर्दी एंजॉय करने के बाद वापस मुंबई लौट गई है. 

parineeti c c

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अनुपमा की बेटी को KISS करेगा प्रेम, अपने अतीत को देखकर रह जाएगा हक्का बक्का

Entertainment News Entertainment News in Hindi Parineeti Chopra Parineeti Chopra Video Raghav Chadha Delhi Cold Delhi Winter parineeti chopra and raghav chadha Parineeti Chopra Casual Look parineeti chopra angry video delhi cold news Delhi Winter viral
      
Advertisment