Palak Tiwari Padded Bra Look: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने जब से इंडस्ट्री में कदम रखा है, तब से ही एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी अपनी एक्टिंग, कभी अफेयर्स तो कभी अपने कातिलाना लुक्स को लेकर पलक चर्चा में रहती हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस को एक इवेंट पर स्पॉट किया गया, जहां वो ऐसे कपड़े पहनकर पहुंची कि लोग दंग रह गए और अब उनके लुक का मजाक उड़ाया जा रहा. पलक के इस लुक की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पैडेड ब्रा पहने इवेंट में पहुंची पलक
दरअसल, पलक तिवारी (Palak Tiwari) हाल ही में जियो वर्ल्ड प्लाजा में अरमानी की तरफ से होस्ट किए गए क्रिसमस इवेंट में पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने पिंक कलर का ऑफसोल्डर बैकलेस गाउन पहना था. जिसमें डीप वी कटआउट डिजाइन दिया गया था. वहीं नेकलाइन से लेकर बैक में पिंक कलर के बीट्स अटैच थे, जो उनके लुक को सुंदर बना रहे थे. लेकिन इन सबके बावजूद भी कुछ लोगों को एक्ट्रेस का लुक लोगों को पसंद नहीं आया. पलक ने इस गाउन के साथ जिस तरह का पैडेड ब्रा पहना था वो उनके लुक को खराब कर रहा था. लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस का लुक सामने से बेहद अजीब लग रहा है.
लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट
पलक तिवारी को पिंक गाउन में देख लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'अच्छ नहीं लग रही', दूसरे ने लिखा- 'Nonsense ड्रेसिंग, ये क्या चल रहा है.', तीसरे यूजर ने एक्ट्रेस के ड्रेस को गंदा बताया वहीं, एक ने तो ये तक कह दिया कि अंदर से कुछ पहना भी है कि नहीं.' वर्कफ्रंट की बात करें तो पलक ने सलमान खान कि फिल्म किसी का भाई किसी का जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं उन्हें कई म्यूजिक वीडियोज में भी देखा गया है. इसके अलावा पलक इब्राहिम अली (Ibrahim Ali Khan) संग अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में रहती हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/12/19/NR7ab04lEkfFOIRLoKIc.jpg)
ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद क्या वापस खान परिवार में लौट रहीं मलाइका, इस Video को देख लोग उठा रहे सवाल