पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान अब एक्टिंग सिखाएंगे, वीडियो शेयर कर बताई प्लानिंग

'बदो बदी' के फेमस सिंगर पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान हाल ही में एक टीवी शो में नजर आए थे. जहां उन्होंने बताया कि वो एक म्यूजिक एकेडमी खोलना चाहते हैं.

'बदो बदी' के फेमस सिंगर पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान हाल ही में एक टीवी शो में नजर आए थे. जहां उन्होंने बताया कि वो एक म्यूजिक एकेडमी खोलना चाहते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
चाहत फतेह अली खान

चाहत फतेह अली खान Photograph: (Social Media)

पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है. वहीं उनका  ‘बदो बदी’ गाना भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वह इस तरह के फनी गानों के लिए चर्चा में रहते हैं. अब हाल ही में उन्होंने एक शो में कहा कि वो म्यूजिक एकेडमी खोलना चाहते हैं. 

Advertisment

इस चीज के देंगे ट्रेनिंग

चाहत फतेह अली खान हाल ही में एक टीवी शो में नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने बताया है कि वो लाहौर में एक म्यूजिक एकेडमी खोलने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस एकेडमी में सिंगिंग और एक्टिंग दोनों की ट्रेनिंग दी जाएगी.

शो में कर दिया था होस्ट को प्रपोज

चाहत फतेह अली खान अपने गानों के साथ-साथ विवादों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. इसी शो में जब होस्ट ने उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा तो उन्होंने शो की होस्ट को ही प्रपोज कर दिया. दरअसल, शो में जब होस्ट ने उनको पूछा कि वो किस तरह की महिला से शादी करना चाहते हैं. इस पर उन्होंने कह दिया कि वो उनकी जैसी महिला से शादी करना चाहते हैं और पिछले एक साल से उनका पीछा कर रहे हैं. हालांकि होस्ट ने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया और कहा कि वो ऐसा नहीं कर सकती हैं. लेकिन इसके बाद भी वो उनको प्रपोज करते दिखे.

सोशल मीडिया पर हुए थे ट्रोल

चाहत फतेह अली खान को नूर जहां के क्लासिक सॉन्ग ‘बदो बदी’ के रीमेक के बाद बहुत फेम मिला है. इस गाने को उन्होंने कॉमिक अंदाज में गाया था. अपने गाने की स्टाइल की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. उनका दावा है कि पाकिस्तानी सिंगर्स उनकी सफलता से जलते हैं, जबकि दिग्गज इंडियन सिंगर्स, प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने उनके काम की सराहना करते हैं.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को मिला विदेश से ऑफर, गेस्ट के तौर पर होंगी शामिल

 

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bado Badi Delete Bado Badi Song bado badi pakistani singer pakistani singer chahat fateh ali khan chahat fateh ali khan plans to open music academy
      
Advertisment