पाकिस्तानी सिंगर ने रिक्रिएट किया तौबा-तौबा, देखकर भड़के विक्की कौशल बोले...

विक्की कौशल पर फिल्माया गया गाना 'तौबा-तौबा' ब्लॉकबस्टर हिट हुआ था. इस गाने में विक्की ने शानदार मूव्स दिखाकर सबका दिल जीत लिया था.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
chahat ali khan Tauba Tauba vikcy kaushal

Chahat Fateh Ali Khan Tauba Tauba: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल का गाना तौबा-तौबा काफी हिट हुआ था. इस गाने में एक्टर थिरकते नजर आए थे. गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. सोशल मीडिया पर इस गाने पर खूब रील्स बने थे. तौबा-तौबा को पंजाबी सिंगर करण औजला ने गाया है. हालांकि, अब गाना हिट होने के कुछ महीनों बाद पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान सा इसका रिक्रिएटेड वर्जन जारी किया है. वह अपने अंदाज में तौबा-तौबा गाते नजर आ रहे हैं. इसे सुनकर आप अपने कान बंद कर लेंगे. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- इनके लिए भगवान हैं सलमान खान, गरीब का घर बनवाया तो 25 हजार मजदूरों को दी दिहाड़ी

बदो-बदी के बाद तौबा-तौबा
चाहत फतेह अली खान पाकिस्तान के रहने वाले हैं. वह एक कॉमेडी पर्सन हैं जो खुद को सिंगर बताते हैं. चाहत का बदो-बदी गाना काफी वायरल हुआ था. इसके बाद अब वह तौबा तौबा को नये वर्जन में लेकर आ गए हैं. इस गाने को सुनकर आपके कानों से खून आ जाएगा. हालांकि, फिल्म मेकर करण जौहर को ये वर्जन पसंद आया है. विक्की कौशल इस वर्जन पर थोड़े नाराज दिखे हैं. 

Chahat Fateh Ali Khan Tauba Tauba

करण औजला ने दिया ये रिएक्शन
फिल्म बैड न्यूज़ के गाने तौबा-तौबा में विक्की कौशल नजर आए थे. फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया गया था. चाहत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने विशिष्ट अंदाज में गीत प्रस्तुत किया. चाहत ने गीत के बोल बदलकर तोबा-तोबा कर दिए और वह ताजमहल को बैकग्राउंड में रखकर गिटार बजा रहे हैं. इस पर करण औजला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अंकल ना करो प्लीज," साथ में रोने वाला इमोजी भी लगाया है.

तौबा तौबा गीत, जिसे मूल रूप से करण औजला ने गाया और लिखा है. अभिनेता विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी ने इसमें अभिनय किया था. इसे बोस्को-सीजर ने कोरियोग्राफ किया है. फिल्म इसी साल रिलीज हुई और गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी.  

कौन है चाहत फतेह अली खान
चाहत फ़तेह अली खान का असली नाम काशिफ़ राणा है. एक स्वघोषित गायक, संगीतकार, मनोरंजनकर्ता, अभिनेता, लेखक और निर्देशक हैं. उन्होंने पहले 'बदो-बदी' को काफी व्यूज मिले थे. लोग उनकी सिंगिंग स्किल का मजाक उड़ाते हैं.

Tauba Tauba Vicky Kaushal actor vicky kaushal pakistani singer Chahat Fateh Ali Khan karan-johar Tauba Tauba song Karan Aujla
      
Advertisment