प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
कभी अंगूठी बेचकर चलाता था गुजारा, करोड़ों का सम्राज्य ऐसे खड़ा किया
Punjab: बेवफा प्रेमी के चक्कर में युवती ने दी जान, परिवार में पसरा मातम
ओडिशा ने पीएमकेकेकेवाई योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया शीर्ष स्थान
गांधी के बताए रास्ते पर चलते तो शायद फिलिस्तीनियों को आजादी मिल जाती : मणिशंकर अय्यर
Uttarakhand: साइकिल से जा रहे युवक पर झपटा भालू, हमले में मौत
अमेरिका और भारत में आज रात हो सकती है फाइनल डील, राजस्थान के चुरू में प्लेन क्रैश, जानें बड़े अपडेट
भारत और नामीबिया ने स्वास्थ्य और उद्यमिता के क्षेत्र में दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए
Haryana: इस एक्सप्रेसवे पर आरामदायक होगा सफर , सिर्फ ₹112 रुपये में होटल जैसी मिलने वाली हैं सुविधाएं

'आदमी के पास पैसा है तो कर सकता है कई शादियां', पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने दिया ऐसा बयान

पाकिस्तानी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस हीरा सुमरू ने कई सुपरहिट शोज में काम किया है. एक्ट्रेस को हमेशा लोगों ने खूब प्यार दिया था. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने शादियों को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसकी वजह से लोग उनपर भड़क गए है.

पाकिस्तानी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस हीरा सुमरू ने कई सुपरहिट शोज में काम किया है. एक्ट्रेस को हमेशा लोगों ने खूब प्यार दिया था. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने शादियों को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसकी वजह से लोग उनपर भड़क गए है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
हीरा सुमरू

हीरा सुमरू

पाकिस्तानी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हीरा अपने शोज के लिए काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में है. एक्ट्रेस ने कहा अगर किसी आदमी के पास पैसा है और वो अपनी पत्नी को इमोशनली और फाइनेंशियली खुश रख सकता है तो वो 4 शादियां कर सकता है. 

Advertisment

अगर आपके पास पैसा है तो 4 शादी 

हाल ही में उनका एक पॉडकास्ट वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बताया- 'अगर आपके पास पैसा है और तमीज है तो आप 4 शादियां कर सकते हैं उसमें क्या मसला है? इसपर एक्ट्रेस से पूछा गया कि अगर उनके पति दूसरी शादी करना चाहेंगे तो क्या उन्हें दर्द नहीं होगा. इसपर हीरा ने जवाब दिया- दर्द क्यों होगा मुझे, मेरे पेट में दर्द थोड़ी ना है. ये बात मुझे समझ नहीं आती है.'

एक्ट्रेस की बात सुनकर दंग रह गई होस्ट

इसके बाद उन्होंने कहा- अगर एक आदमी है और तमीज से हर काम कर रहा है. उसमें तमीज भी है तो कोई परेशानी नहीं है. किसी भी चीज में आपकी नियत मायने रखती है. अगर आपकी नियत ठीक है तो आप चार शादियां कर लें कोई प्रॉब्लम नहीं है. वैसे लोग कारण बताते हैं, लेकिन अगर इसके लिए आपको वजह भी ना बतानी पड़े तो भी ठीक है. हीरा की बात सुनकर होस्ट भी हैरान रह गए.

मेरे बच्चे मेरी मर्जी पर चलेंगे 

एक्ट्रेस ने फिर समझाते हुए कहा कि हमारे समाज में कई मर्द ऐसे होते हैं, जो अपनी पत्नियों के साथ ईमानदार नहीं होते. बाहर जाकर गलत काम करने से अच्छा है कि शादी ही कर लें. हीरा बोलीं-  मैंने अपने पति के साथ एक लाइन सेट की है. उन्हें बताया है कि जो भी मेरे स्ट्रगल्स हैं उन्हें उसकी इज्जत करनी होगी. मेरे बच्चे मेरी मर्जी पर चलेंगे.

एक्ट्रेस हुई ट्रोल

अगर तुम्हें दूसरी शादी करनी है तो कर लो, लेकिन फिर वो तुम्हारी अलग जिंदगी होगी. इसके बाद उन्होंने कहा - मुझे समझ नहीं आता कि आजकल की औरतों को पैसा भी कमाना है और बच्चे भी पालने हैं. पहले तो मर्द कमाकर लाता था और औरत घर बैठती थीं. लेकिन अब महिलाओं को इंडीपेंडेंट बनना है और पतियों के भी पीछे पड़े रहना है. इस पर एक्ट्रेस काफी ज्यादा ट्रोल भी हो रही है. 

ये भी पढ़ें- वरुण धवन की सीरिज 'सिटाडेल' ने बनाया रिकॉर्ड, दुनियाभर में हासिल किए सबसे ज्यादा व्यूज

 

Pakistani Actress pakistani actress hira soomro
      
Advertisment