Fawad Khan Comeback: 8 साल रोमांटिक हीरो बनकर लौटे फवाद खान, फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज

पाकिस्तानी कलाकारों पर साल 2016 में बैन लगा दिया गया था. इसके बाद फवाद खान, अली जफर, माहिरा खान, राहत फतेह अली खान समेत कई कलाकार भारत में काम नहीं कर पाए हैं.

पाकिस्तानी कलाकारों पर साल 2016 में बैन लगा दिया गया था. इसके बाद फवाद खान, अली जफर, माहिरा खान, राहत फतेह अली खान समेत कई कलाकार भारत में काम नहीं कर पाए हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Abir Gulaal

Abir Gulal Poster Out: पड़ोसी देश पाकिस्तान के चार्मिंग एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) का आखिरकार बॉलीवुड कमबैक हो गया है. एक्टर जल्द ही एक रोमांटिक फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर नजर आने वाले हैं. फवाद की अपकमिंग फिल्म के नाम का भी खुलासा हो गया है. सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म की घोषणा के बाद से काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का नाम अबीर -गुलाल बताया जा रहा है. फिल्म में फवाद के साथ बॉलीवुड दीवा वाणी कपूर (Vani Kapoor) स्क्रीन शेयर करने वाली हैं.

Advertisment

अबीर गुलाल में रोमांटिक हीरो बनेंगे फवाद खान
पाकिस्तानी सुपरस्टार फवाद खान रोमांटिक कॉमेडी 'अबीर गुलाल' नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ लीड हीरोइन वाणी कपूर होंगी. सोमवार, 7 अक्टूबर को मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है. फिल्म की शूटिंग लंदन में होने वाली है जो 29 सितंबर को शुरू हो चुकी है.  

8 साल बाद फवाद का इंडिया कमबैक
आखिरी बार फवाद करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आए थे. वह करीब 8 साल बाद इंडिया में वापसी कर रहे हैं. ता दें कि इसकी वजह भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगना था. 2016 में सभी पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था. इसके बाद से फवाद पाकिस्तानी ड्रामा में भी काम नहीं कर रहे थे. फिलहाल उनकी भारत वापसी हो गई है.

खुशी से झूमे फवाद के फैंस
अबीर-गुलाल का पोस्टर जारी करते हुए मेकर्स ने इसे फवाद को डेडिकेट किया है. उन्होंने लिखा, "फवाद की दुनिया भर में बहुत बड़ी फैन-फॉलोइंग है. हमें उम्मीद है कि दर्शक और उनके फैंस इस फिल्म को दिल से पसंद करेंगे, क्योंकि इसमें उन्हें अब तक की उनकी सबसे प्यारी भूमिका में दिखाया गया है. फवाद और वाणी के बीच की केमिस्ट्री स्क्रीन पर चार चांद लगाने वाली है."

फिल्म का डायरेक्शन आरती एस बागड़ी ने किया है. वहीं अबीर-गुलाल को विवेक बी अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

Fawad Khan फवाद खान पाकिस्तानी एक्टर पर बैन actor fawad khan vani kapoor
      
Advertisment