/newsnation/media/media_files/2025/05/07/tUsOzFmAJuItnKqYRqWr.jpg)
Operation Sindoor
Operation Sindoor: 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने मुंह तोड़ जवाब दे दिया है. जी हां, भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया है. आपको बता दें कि इस एयर स्ट्राइक को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया. ऐसे में जैसे ही इस एयर स्ट्राइक के बारे में सबको पता चला, तब से ही भारत में जश्न का माहौल है और आम जनता से लेकर कई बड़े सेलेब्स जय हिंद और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं.
ऐसे में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से ही अब हर किसी की जुबान पर एक ही बात है ‘एक चुटकी सिंदूर’. जी हां, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ओम शांति ओम' का ये डायलॉग एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गया है.
'एक चुटकी सिंदूर'
आपको बता दें कि ‘एक चुटकी सिंदूर’ डायलॉग फराह खान निर्देशित फिलम ओम शांति ओम का है. इस फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले गौरी खान ने प्रोड्यूस किया था और ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अहम किरदार में नजर आए थे. इनके अलावा, अर्जुन रामपाल ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था. वहीं इस फिल्म के कई डालॉग फेमस हुए थे, लेकिन इस फिल्म का 'एक चुटकी सिंदूर' वाला डालॉग 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है.
एक चुटकी सिंदूर की कीमत, तुम क्या जानो मुनिरबाबू? #OperationSindoor#EkChutkiSindoorpic.twitter.com/cvR4ZLz11B
— Dr. Mrinmayee Bhushan (@BMrinmayee) May 7, 2025
वायरल हुआ ये डायलॉग
#ekchutkisindoor hindustan zindabaad 🕉 pic.twitter.com/q7LnVsxwaz
— SALARIA (@THAKURWAADPB06) May 6, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में एक यूजर ने लिखा, 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत, तुम क्या जानो मुनिरबाबू?' इसके अलावा कई लोग दीपिका पादुकोण की ये डायलॉग बोलते हुए भी वीडियो शेयर कर रहे हैं.
WATCH: #ShahRukhKhan mimics #DeepikaPadukone's #EkChutkiSindoor ....' dialogue for #FAN !https://t.co/YBjRmaAGerpic.twitter.com/gN8fTKaBvY
— Filmy Monkey (@FilmyMonkey) April 5, 2016
ये भी पढ़ें: 'बलात्कार बलात्कार है, हत्या हत्या है', श्रीनगर के निशात केस पर हिना खान का रिएक्शन हो रहा वायरल