पाकिस्तान को पता चल गई 'एक चुटकी सिंदूर' की कीमत, स्ट्राइक के बाद हर तरफ सुनाई दे रहा यही डायलॉग

Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले है. जी हां, भारत ने एयर स्ट्राइक कर पाक और पीओके के आतंकी ठिकाने तबाह कर दिये हैंम जिसके अब पूरे देश में गूंज रहा है एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानों?

Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले है. जी हां, भारत ने एयर स्ट्राइक कर पाक और पीओके के आतंकी ठिकाने तबाह कर दिये हैंम जिसके अब पूरे देश में गूंज रहा है एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानों?

author-image
Uma Sharma
New Update
Pakistan has realized value ek chutki sindoor this dialogue heard everywhere after Operation Sindoor......

Operation Sindoor

Operation Sindoor: 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने मुंह तोड़ जवाब दे दिया है. जी हां, भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया है. आपको बता दें कि इस एयर स्ट्राइक को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया. ऐसे में जैसे ही इस एयर स्ट्राइक के बारे में सबको पता चला, तब से ही भारत में जश्न का माहौल है और आम जनता से लेकर कई बड़े सेलेब्स जय हिंद और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं. 

Advertisment

ऐसे में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से ही अब हर किसी की जुबान पर एक ही बात है ‘एक चुटकी सिंदूर’. जी हां, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ओम शांति ओम' का ये डायलॉग एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गया है.  

'एक चुटकी सिंदूर'

आपको बता दें कि ‘एक चुटकी सिंदूर’ डायलॉग फराह खान निर्देशित फिलम ओम शांति ओम का है. इस फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले गौरी खान ने प्रोड्यूस किया था और ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अहम किरदार में नजर आए थे. इनके अलावा, अर्जुन रामपाल ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था. वहीं इस फिल्म के कई डालॉग फेमस हुए थे, लेकिन इस फिल्म का 'एक चुटकी सिंदूर' वाला डालॉग 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है.

वायरल हुआ ये डायलॉग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में एक यूजर ने लिखा, 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत, तुम क्या जानो मुनिरबाबू?' इसके अलावा कई लोग दीपिका पादुकोण की ये डायलॉग बोलते हुए भी वीडियो शेयर कर रहे हैं.

 ये भी पढ़ें: 'बलात्कार बलात्कार है, हत्या हत्या है', श्रीनगर के निशात केस पर हिना खान का रिएक्शन हो रहा वायरल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Om Shanti Om Operation Sindoor Operation Sindoor Update operation sindoor in hindi bollywood stars on Operation Sindoor ek chutki sindoor dialogue
      
Advertisment