Paatal Lok 2: मर्डर की गुत्थी सुलझाने लौट रहे इंस्पेक्टर 'हाथी राम', इस बार जयदीप अहलावत का दिखेगा एक्शन अवतार

Paatal Lok 2 Release Date Announce: पाताल लोक के दूसरे सीजन की रिलीज डेट जारी हो गई है. मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि नए साल पर एक बार फिर से इंस्पेक्टर 'हाथी राम' मर्डर की गुत्थी सुलझाने लौट रहे हैं.

Paatal Lok 2 Release Date Announce: पाताल लोक के दूसरे सीजन की रिलीज डेट जारी हो गई है. मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि नए साल पर एक बार फिर से इंस्पेक्टर 'हाथी राम' मर्डर की गुत्थी सुलझाने लौट रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
PAATAL LOK

Paatal Lok 2 Release Date Announce

Paatal Lok 2 Release Date Announce: साल 2020 का समय, जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी और लोग अपने घरों में कैद थे तो लोगों ने ऑनलाइन काफी समय बिताया था. इस दौरान OTT प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की भरमार देखने को मिली. ढेर सारी फिल्में और सीरीज रिलीज की गई, जिनमे से एक थी पाताल लोक जो लोगों को बहुत पसंद आई थी. वहीं अब इसके दूसरे सीजन की रिलीज डेट सामने आ गई. मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि नए साल पर एक बार फिर से  इंस्पेक्टर 'हाथी राम' मर्डर की गुत्थी सुलझाने लौट रहे हैं.

Advertisment

पहले सीजन क्या थी कहानी

पाताल लोक के पहले सीजन में देखने को मिला था कि पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा था जो न्यूज एंकर संजीव मेहरा (नीरज काबी) के मर्डर की साजिश में शामिल थे. इस केस पर इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी काम करते हैं. पकड़े गए चारों अपराधियों के पीछे के सच बेहद ही खतरनाक होता है. इसमे खूब खराबा, लड़ाई खूब देखने को मिली थी. वहीं अब सीजन 2 की के बारे में सीरीज के  सीरीज के क्रिएटर और शोरनर सुदीप शर्मा का कहना है कि पहली सीरीज लोगों को पसंद आई, जिसके बाद वो ऐसी कहानी करने के लिए और भी ज्यादा प्रेरित हुए, इसलिए इसका दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी टीम का शुक्रिया किया. 

PAATAL LOK (1)

खूंखार अवतार में लौट रहे हाथीराम चौधरी

नए साल से पहले पाताल लोक के मेकर्स ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने  जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) का पोस्टर शेयर कर बताया कि सीजन 2  (Paatal Lok 2) अमेजन प्राइम वीडियो पर साल 2025 में 17 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. इस अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस की खुशी का ठीकाना नहीं है. इससे कुछ दिन पहले मेकर्स ने सीरीज का एक टीजर वीडियो रिलीज किया था. जिसमें हाथीराम चौधरी का हाथीराम चौधरी देखने को मिला था. जयदीप अहलावत गुंडो से लड़ते-झगड़ते खून से लथपथ दिखे. उनके हाथ पर  XV.XII.XCVII यानी दिसंबर 15, 1997 तारीख लिखा थी, अब इसका क्या मतलब है ये तो सीरीज देखकर ही पता चलेगा. 

ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: अभय वर्मा से प्रतिभा रांटा तक, इन सेलेब्स ने इस साल किया बॉलीवुड डेब्यू

Entertainment News मनोरंजन खबरें मनोरंजन समाचार Web Series हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Jaideep Ahlawat entertainment OTT Web Series paatal lok paatal lok 2 Paatal Lok Web Series web series actors
      
Advertisment