OTT Releases This Week : इस हफ्ते OTT पर धमाल मचाएंगी ये 5 फिल्में-सीरिज, देखें लिस्ट

OTT Releases This Week : हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफार्म पर ढेर सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. जिससे सिनेमा लवर्स को हमेशा कुछ ना कुछ नया कंटेंट मिल ही जाता है. वहीं मई का पहला वीकेंड भी काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है.

OTT Releases This Week : हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफार्म पर ढेर सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. जिससे सिनेमा लवर्स को हमेशा कुछ ना कुछ नया कंटेंट मिल ही जाता है. वहीं मई का पहला वीकेंड भी काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update

OTT Releases This Week : ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. वहीं मई का पहला वीकेंड भी काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है क्योंकि इस हफ्ते ढेर सारे कंटेंट दर्शकों को परोसे जा रहे हैं. तो आइए आपको बताते हैं इनके नाम.

Advertisment

देखें लिस्ट -

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'कास्टाऊ' आज यानी कि 1 मई को ओटीटी प्लेटफार्म Zee5 पर रिलीज हो गई है. 

वहीं अगली फिल्म है 'ब्रोमांस'. आजकल तो साउथ फिल्मों का ही बोलबाला है. ये फिल्म आज यानी 1 मई को Zee5 पर रिलीज हो रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर जल्द ही वेब सीरीज ‘कुल: द लिगेसी ऑफ द रायसिंग्स’ में नजर आने वाली हैं. यह सीरीज 2 मई को जियो हॉटस्टार पर दस्तक देगी.

साउथ एक्टर नितिन और श्रीलीला की तेलुगु एक्शन-रोमांटिक फिल्म ‘रॉबिनहुड’ 2 मई को Zee5 पर रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 

वहीं यह एक दमदार डॉक्यूमेंट्री है जिसका नाम 'द लेगसी ऑफ द राइसिंग्स' है. यह एक क्राइम डॉक्यूमेंट्री है. 1 मई को यह डॉक्यूमेंट्री रिलीज हो गई है आप इसे Netflix पर देख सकते हैं. इसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित है.

 

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें netflix OTT Releases This Week new ott release this week JioHotstar Jiohotstar Film
      
Advertisment