/newsnation/media/media_files/4rweWXRR8pX8XvNvVex0.jpg)
/newsnation/media/media_files/i0Dqj1CvX1FWS5e8BeA4.jpg)
Kalki 2898 AD
साउथ की फिल्म कल्कि इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म रही है. इसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन कजैसे दिग्गज कलाकार हैं. सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज हुई थी कल्कि ओटीटी पर हिंदी वर्जन में रिलीज हो चुकी है. सभी दर्शक इसे घर बैठे प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/zpJkP2C41gzU9CNjllDl.jpg)
Raayan
साउथ की एक और फिल्म जिसने खूब धमाल मचाया है वो रायन है. इस फिल्म में धनुष की दमदार एक्टिंग का कमाल देखने को मिलेगा. जुलाई में रिलीज हुई रायन को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/XQrL68NwDG37b2mUGQ4R.jpg)
The Frog
इन दिनों कोरियन फिल्म और ड्रामा ने भारत में जैसे जबरदस्त धमाल मचा रखा है. खासतौर पर यंग जेनेरेशन में कोरियन का खूब क्रेज है. ऐसे में एक नई कोरियन वेब सीरीज द फ्रॉग आपको पसंद आएगी. ये 23 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है.
/newsnation/media/media_files/c6IzCqalfkXJGn05XU17.jpeg)
Follow Kar Lo Yaar
अगर आप उर्फी जावेद को पसंद करते हैं या नहीं करते तो भी इस सीरीज को देख सकते हैं. उर्फी के फैशन और ट्रोलिंग के अलावा भी उनकी जिंदगी काफी अतरंगी है. उर्फी जावेद की लाइफ पर बनी ये सीरीज 23 अगस्त से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.
/newsnation/media/media_files/wL95HQq50FFr1yPL6taX.jpg)
Angry Young Men
बॉलीवुड की फेमस जोड़ी सलीम जावेद की लाइफ पर डॉक्युमेंट्री बन चुकी है. ये राइटर जावेद अख्तर और सलीम खान की दोस्ती और करियर पर आधारित सीरीज है. ये पुराने क्लिप और दिलचस्प जानकारी से भरी हुई है. एंग्री यंग मैन 20 अगस्त से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.
/newsnation/media/media_files/orMJ2aAExeX5qPcNFvWI.webp)
Tikdam
अमित सियाल स्टारर फिल्म तिकड़म मजेदार होने वाली है. ये एक फैमिली ड्रामा है जिसे आप घर बैठे जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं. ये फिल्म 23 अगस्त से ही स्ट्रीम हो रही है.
/newsnation/media/media_files/hKmQz4iQAwBjvx5IhSFc.jpg)
Secret Lives Orungutan
इस वीकेंड अगर कुछ अलग और जानवरों से जुड़ा देखना चाहते हैं तो ओरंगउटान का लुत्फ उठा सकते हैं. इसका डायरेक्शन ह्यू कॉर्डे ने किया है. इस सीरीज की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर हो रही है.