Advertisment

OTT Release August Last Week: OTT पर होगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट, रिलीज हुई ये 5 फिल्में और सीरीज

OTT Release August Last Week: इस हफ्ते ‘आईसी 814’ कांधार हाईजैक से लेकर ‘कैडेट्स’ तक ओटीटी पर भरपूर कंटेंट मिलने वाला है, इन्हें देखने के लिए तैयार हो जाएं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
OTT Release (2)

OTT Release August Last Week

Advertisment

OTT Release August Last Week: वैसे तो ओटीटी पर देखने के लिए बहुत सारा कंटेंट मौजूद है, लेकिन नया कंटेंट देखने के लिए हर कोई उत्साहित नजर आता है. अगर आप फिल्म और वेब सीरीज के दीवाने हैं तो, इस हफ्ते भी ओटीटी पर कई सीरीज और फिल्में रिलीज हुई हैं.  अगस्त का आखिरी हफ्ता आपके लिए एंटरटेनमेंट का बंपर डोज लेकर आया है. इस हफ्ते ‘आईसी 814’ कांधार हाईजैक से लेकर ‘कैडेट्स’ तक ओटीटी पर भरपूर कंटेंट मिलने वाला है, इन्हें देखने के लिए तैयार हो जाएं. 

1. ‘आईसी 814’ (IC 814: The Kandahar Hijack)

इस हफ्ते ओटीट पर विजय वर्मा की ‘आईसी 814’ कांधार हाईजैक  29 अगस्त को रिलीज की गई है. ये फिल्म 1999 में हुई हाईजैकिंग की सबसे बड़ी घटना पर आधारित हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

2. ‘द रिंग्स ऑफ पावर सीजन 2’ (The Lord of the Rings: The Rings of Power) 

‘द रिंग्स ऑफ पावर सीजन 2’ एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए आ गया है. सीजन 2 में फिर  विलेन सौरेन का आतंक देखने को मिलेगा. इसे 29 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Michael Jackson: 150 साल जीना चाहते थे सिंगर, कई बार कराई सर्जरी; सालों बाद बॉडीगार्ड ने किया मौत का खुलासा

3.  ‘मुर्शीद’ (Murshid)

‘मुर्शीद’ ऐसे शख्स की कहानी है जो कि कभी डॉन हुआ करता था, लेकिन फिर उसने यह सब छोड़ दिया था.हालांकि बाद में किसी वजह से फिर उसे इसी दुनिया में आना पड़ता है. इस फिल्म को आप 30 अगस्त से  जी5 पर देख सकते हैं. इसमें केके मेनन, जाकिर हुसैन और तनुज वीरवानी जैसे कलाकार नजर आएंगे. 

4. ‘कैडेट्स’ (Cadet)

जियो सिनेमा पर नई वेब सीरीज  ‘कैडेट्स’ रिलीज कर दी गई है. इस सीरीज में 1998 की कहानी दिखाई गई है, जिसमें कारगिल युद्ध से पहले चार लोग सशस्त्र बल एकेडमी में हिस्सा लेते हैं. 

5. ‘ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग’ (Only Murders in the Building)

‘ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' का सीजन 4 डिज्न प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है. इस सीरीज में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है. इसमें सेलेना गोमेज़ (Selena Gomez), Steve Martin, Martin Short लीड रोल में हैं. 

ये भी पढ़ें- Mirzapur 3 Bonus Episode: मिर्जापुर में कट गया बवाल... वापस लौटे मुन्ना भैया, ऐसे डाउनलोड करें बोनस एपिसोड

Cadets IC-814 IC 814 hijack OTT Release This Weekend IC 814 Kandahar hijacking case Ott Release
Advertisment
Advertisment
Advertisment