'अनोरा' से जुड़ी 6 ऐसी बातें जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप, ऑस्कर के अलावा इन 4 कैटेगरी में मिला अवॉर्ड

Oscars 2025: इस बार ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड पाने वाली फिल्म अनोरा ने सबसे ज्यादा ऑस्कर जीते हैं. फिल्म को बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड के अलावा और भी 4 अलग-अलग कैटेगरीज में ऑस्कर से नवाजा गया था.

Oscars 2025: इस बार ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड पाने वाली फिल्म अनोरा ने सबसे ज्यादा ऑस्कर जीते हैं. फिल्म को बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड के अलावा और भी 4 अलग-अलग कैटेगरीज में ऑस्कर से नवाजा गया था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अनोरा की कहानी

अनोरा की कहानी Photograph: (social media)

Oscars 2025: ऑस्कर अवॉर्ड में सबसे ज्यादा ऑस्कर अनोरा को मिले. ऑस्कर यानी 97वें अकडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड पाने वाली फिल्म अनोरा ने सबसे ज्यादा ऑस्कर जीते है. फिल्म की एक्ट्रेस मिकी मैडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस मिकी मैडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस तो वहीं डायरेक्टर शॉन बेकर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया है. 

Advertisment

इन अवॉर्ड से नवाजा गया

वहीं इसके अलावा फिल्म को बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट ओरिजिल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी दिया गया. अब इतने अवॉर्ड्स मिले हैं तो जाहिर है कि आप भी फिल्म के सब्जेक्ट को जानना चाह रहे होंगे कि आखिर ये फिल्म किस सब्जेक्ट पर बनी है.

सेक्स वर्कर की कहानी 

फिल्म की कहानी की बात करें तो अनोरा एक ऐसी लड़की की कहानी है जो कि सेक्स वर्कर है. फिल्म में एक रूसी अमीर लड़के और सेक्स वर्कर के बीच रोमांस की कहानी है. फिल्म की कहानी अनोरा की है जिसकी शुरुआत न्यूयॉर्क के एक स्ट्रिप क्लब से होती है. फिल्म असल में प्यार और पॉवर के साथ दिखाई गई ट्रैजिक कॉमेडी है.

फिल्म में ट्विस्ट

फिल्म में कई ट्विस्ट तब आते हैं जब अनोरा की लाइफ में रूसी अमीर लड़के वान्या की एंट्री होती है. दोनों एक-दूसरे को बिना ठीक से जाने ही शादी कर लेते हैं. दिक्कत तब शुरू होती है जब वान्या की फैमिली सेक्स वर्कर को अपने घर की बहू मानने से मना कर देता है. बाकी फिल्म में क्या होता है और कैसे होता है, उसे देखने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

फिल्म से जुड़ी बातें 

फिल्म के डायरेक्टर शॉन बेकर ने फिल्म को सेक्स वर्कर्स को डेडिकेट किया है. डायरेक्टर शॉन बेकर की इस फिल्म में ज्यादातर नॉन एक्टर्स थे जिन्होंने कभी एक्टिंग नहीं की. उनकी फिल्म में उन्होंने असली सेक्स वर्कर्स को भी रोल दिया है. शॉन ने जितनी भी फिल्में बनाई हैं उनमें से 5 फिल्मों में उनकी कहानी सेक्स वर्क पर ही आधारित थी.

सेक्स वर्कर्स को दिया रोल

फिल्मों में दिखाई गई ट्रेजडी हमेशा रुलाती है, लेकिन इस फिल्म में उसी ट्रेजडी को कॉमेडी के साथ जोड़कर सोशल मैसेज देने की भी कोशिश की गई है. 'वैरायटी' के मुताबिक सेक्स वर्कर्स पर बेस्ड होने के बावजूद फिल्म में कोई भी इंटीमेसी को ऑर्डिनेटर नहीं था. फिल्म के डायरेक्टर अपनी कई स्पीच में सेक्स वर्कर्स के हक की बात करते हुए भी दिखे हैं. उन्होंने कई बार इस बारे में बात की है कि इस काम को घिनौने तरीके से न देखा जाए और न ही किसी अपराध की तरह.

 

 

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें sex worker Oscars 2025 Oscars 2025 Winners Anora Film Mikey Madison
      
Advertisment