खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन था इस बॉलीवुड सिंगर पर फिदा, कंप्यूटर में मिले थे ये सबूत

Osama Bin Laden: दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन के एबटाबाद ठिकाने पर जब छापा मारा गया था. तो वहां से उसके कंप्यूटर से कुछ हैरान कर देने वाली चीजें मिली थी. जिसे देख ये सच सामने आया था कि ओसामा एक बॉलीवुड सिंगर के बहुत बड़े वाले फैन थे.

Osama Bin Laden: दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन के एबटाबाद ठिकाने पर जब छापा मारा गया था. तो वहां से उसके कंप्यूटर से कुछ हैरान कर देने वाली चीजें मिली थी. जिसे देख ये सच सामने आया था कि ओसामा एक बॉलीवुड सिंगर के बहुत बड़े वाले फैन थे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-17T142333.810

लादेन के कंप्यूटर में मिले थे ये सबूत

Osama Bin Laden: ओसामा बिन लादेन दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी में से एक था, जिसे 2 मई 2011 को अमेरिकी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर मारा और उसकी लाश को किसी के हाथ नहीं आने दिया था।. जब दुनिया को इसकी जानकारी हुई तो सभी हैरत में थे, क्योंकि कई सालों से लादेन लापता था.  ऐसे में अचानक उसके मारे जाने की खबर ने सबके कान खड़े कर दिए थे.

लादेन के कंप्यूटर में मिले थे ये सबूत

Advertisment

वहीं लादेन को मारने के बाद उसके एबटाबाद ठिकाने पर छापा मारा था. वहां से उसके कंप्यूटर जब्त किए गए, जिनमें बॉलीवुड के कई हिट गाने मिले. खास बात ये थी कि ये गाने उदित नारायण, कुमार सानू और अलका याग्निक के थे. खबरों के मुताबिक खूंखार लादेन अलका याग्निक के दीवाने थे. वो उनके गाए गाने बड़े ही चाव से सुनते थे. वहीं इस बारे में जब अलका याग्निक को पता लगा, तो उन्होंने इसका बड़ा ही मजेदार जवाब दिया था.

अलका याग्निक ने दिया था ये जवाब

जब एक रियलिटी शो के दौरान अलका याग्निक को बताया गया कि लादेन उनका बहुत बड़ा फैन था. उसके कंप्यूटर से उनके गानों का काफी कलेक्शन मिला था. जिसमें 'अजनबी मुझको इतना बता' (प्यार तो होना ही था), 'दिल तेरा आशिक' (सलमान खान-माधुरी दीक्षित) और उदित नारायण का 'तू चांद है पूनम का' (जाने तमन्ना) शामिल थे. इस बात को सुनते ही अलका ने कहा, 'इसमें मेरी क्या गलती? 'ओसामा बिन लादेन चाहे जैसा भी था, उसके अंदर एक छोटा सा कलाकार भी होगा. अगर उसे मेरे गाने पसंद थे, तो अच्छी बात है'. उनके इस जवाब ने सभी को हैरान कर दिया था.

अलका के गाने

बता दें कि अलका याग्निक आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे मशहूर गायिकाओं में से एक हैं. उन्होंने  ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’,‘बाजीगर’, ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘तमाशा’ जैसी फिल्मों में अपनी मधुर आवाज दी है. उनके गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- शर्मनाक! माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थल पर जाकर बॉलीवुड स्टार ने पी शराब, दोस्तों संग की जमकर पार्टी, SP ने लिया आड़े हाथ

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Alka yagnik bollywood songs Osama Bin Laden osama bin laden death osama bin laden killed Alka Yagnik Songs Terrorist Osama Bin Laden Alka Yagnik Osama Bin Laden
Advertisment