New Update
/newsnation/media/media_files/jFrRsWnnD9v780QQI0mh.jpg)
Viral Video Janhvi-Shikhar-Orry
Advertisment
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Viral Video Janhvi-Shikhar-Orry
Viral Video Janhvi-Shikhar-Orry: सोशल मीडिया स्टार ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी (Orry) अक्सर ही लाइमलाइट में बने रहते हैं.
स्टार्स के बीच ओरी को अच्छा-खासी पॉपुलैरिटी मिल जाती है. ओरी की फ्रेंड लिस्ट में जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor), सारा अली खान से लेकर अनन्या पांडे तक कई बड़े सितारे शामिल हैं. इनमें से जान्हवी के साथ ओरी काफी क्लोज हैं और अक्सर एक्ट्रेस के साथ वीडियो शेयर करते रहते हैं. अब हाल ही में ओरी ने जान्हवी और उनके बॉयफ्रेंड शिखर (Shikhar Pahariya) के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों सरकार से मांग करने लगे, चलिए जानते हैं.
ओरी के अनसीन पेज से जो वीडियो (Viral Video) शेयर किया गया है, उसमें ओरी-जान्हवी और शिखर मॉल में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान जान्हवी ओरी को 'देश की धड़कन' कहती हैं. इसके बाद शिखर सरकार से 'ऑरी डे' घोषित करने का आह्वान करते हैं. इसके बाद ओरी जोर से चिल्लाने लगते हैं और कहते हैं- '“मैं? सच में? मुझे? बाद में, वीडियो में जान्हवी अपने कुछ फैंस के साथ पोज देती नजर आती हैं. इसके बाद ओरी मजाक में कहते हैं- 'हमेशा की तरह, जब जान्हवी कपूर आती हैं, तो हर कोई मेरे बारे में सब भूल जाते हैं.' ये वीडियो देख आपको भी हंसी जरूर आएगी.
इससे पहले, ओरी ने अपने अगस्त के कारनामों का एक फोटो डंप शेयर किया था. फोटोज में जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया को ओरी के साथ खाना खाते देखा गया था. इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए ओरी ने अपने बर्थडे पार्टी की एक झलक दिखाई दी. फोटोज में निसा देवगन जैसे करीबी दोस्त शामिल हुए थे. ओरी ने फोटो के कैप्शन में लिखा- 'अगस्त का 50%", जिससे फॉलोअर्स को उनके मौज-मस्ती से भरे महीने का स्वाद मिल सके.'
ये भी पढ़ें- इमोशनली टूटी न्यूली मॉम Richa Chadha, 2 महीने की बेटी को लेकर किया ये खुलासा