गोविंदा कर रहे हैं 31 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट? भांजे ने बता डाली मामा के अफेयर की सच्चाई

Govinda dating rumors: गोविंदा को लेकर बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आईं थी कि उनका किसी के साथ अफेयर चल रहा है, जिसकी वजह से उनकी पत्नी सुनीता ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा था. इसी बीच अब उनके भांजे ने इसपर चौंकाने वाली बात कही है.

Govinda dating rumors: गोविंदा को लेकर बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आईं थी कि उनका किसी के साथ अफेयर चल रहा है, जिसकी वजह से उनकी पत्नी सुनीता ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा था. इसी बीच अब उनके भांजे ने इसपर चौंकाने वाली बात कही है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New sasa (17)

गोविंदा के भांजे ने बताई मामा के डेटिंग की सच्चाई

Govinda dating rumors: गोविंदा (Govinda) अपने जमाने के सुपरस्टार कहलाते थे. उन्होंने इंडस्ट्री में 'हसीना मान जाएगी', 'बड़े मियां छोटे मियां','साजन चले ससुराल',  'शोला और शबनम', 'आंखें', 'राजा बाबू', 'कुली नंबर वन', 'दीवाना मस्ताना',जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.गोविंदा अपने जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के साथ कमाल का डांस और गजब का एक्शन करने की वजह से लोगों के दिलों पर राज करते थे. हालांकि लंबे समय से गोविंदा फिल्मी पर्दे से दूर हैं. लेकिन बावजूद इसके वह आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं.  

Advertisment

गोविंदा के भांजे ने बताई डेटिंग की सच्चाई

बीते दिनों गोविंदा अपनी पत्नी सुनिता संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि 61 साल के गोविंदा 30 साल की मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. इस अफेयर को ही उनकी सुनीता आहूजा संग शादीशुदा जिंदगी में खटपट की वजह बताया गया था. जिसके बाद सुनीता ने गोविंदा को तलाक का नोटिस भेजा था. हालांकि गोविंदा के अफेयर की बातों में कितनी सच्चाई है, इस पर हाल ही में उनके भांजे विनय आनंद ने रिएक्ट किया है. साथ ही उन्होंने अपने मामा के अफेयर की सच्चाई का चौंकाने वाला खुलासा भी किया है. 

 गोविंदा की अफेयर की खबर है झूठी?

एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा के भांजे विनय ने कहा कि 'गोविंदा के अफेयर की खबरें सही नहीं है ये महज अफवाह है.' विनय ने आगे कहा कि 'अगर मामा नई मामी लाएंगे तो मुझे तो बताएंगे. ऐसी कोई बात नहीं है. सुपरस्टार्स के साथ ये अफवाहें होती हैं.'

सुनीता को हुई गलतफहमी

वहीं अपनी मामी के बारे में बात करते हुए विनय ने कहा कि 'कभी कभी गलतफहमी भी हो जाती है. क्या पता मामी के दिमाग में क्या आ गया हो. लेकिन मैं उनको भी गलत नहीं कह सकता. मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. मामा मेरे पिता के समान हैं. इन दोनों के बीच सब ठीक होने की दुआ करता हूं.' अब विनय के इस स्टेटमेंट से गोविंदा-सुनीता की तलाक की बातों पर विराम लग गया है. फिलहाल दोनों के रिश्ते अब भी ठीक है. 

ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन क्वीन कैमिला बनकर पहुंचे लंदन? जब 'धूम मचाले' की धुन पर किंग चार्ल्स ने ली महारानी संग एंट्री तो होने लगी ऐसी चर्चा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Govinda family of govinda Govinda wife Sunita Ahuja Govinda And Sunita Ahuja Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumours Govinda dating rumors
      
Advertisment