उम्र 50 प्लस, लेकिन अदाएं 30 वाली, नीता अंबानी और रेखा का नूर देख चांद भी पड़ जाए फीका

Nita ambani-rekha Royal Look: हाल ही में एक इवेंट के दौरान नीता अंबानी और रेखा साथ नजर आए. इस दौरान दोनों ने साथ में जमकर पोज भी दिए. दोनों साड़ी लुक में बेहद राॅयल दिखीं. इस वक्त सोशल मीडिया पर दोनों का लुक छाया हुआ है.

Nita ambani-rekha Royal Look: हाल ही में एक इवेंट के दौरान नीता अंबानी और रेखा साथ नजर आए. इस दौरान दोनों ने साथ में जमकर पोज भी दिए. दोनों साड़ी लुक में बेहद राॅयल दिखीं. इस वक्त सोशल मीडिया पर दोनों का लुक छाया हुआ है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-07-Oct-2024-02-00-PM-9748

साड़ी लुक में छाईं नीता अंबानी और रेखा

Nita ambani-rekha Royal Look: हाल ही में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने अपने लेबल का नया फ्लैगशिप स्टोर लाॅन्च किया, जहां बाॅलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. इस दौरान नीता अंबानी भी वहां हमेशा की तरह अपने राॅयल लुक में पहुंची. तो वहीं उन्हें टक्कर देने वहां रेखा भी नजर आईं. दोनों हसीनाएं अपने लुक में गजब ढाती नजर आईं. दोनों का देसी लुक इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

नीता अंबानी नियॉन साड़ी में छाईं

Advertisment

सबसे पहले बात करते हैं 59 साल की नीता अंबानी के लुक की. नीता अंबानी वैसे तो हमेशा ही अपने राॅयल अंदाज की वजह से लोगों के बीच छाई रहती हैं.ऐसे में नीता अंबानी जब मनीष मल्होत्रा ​​के स्टोर लाॅन्च इवेंट में पहुंची तो एक बार फिर अपने लुक की वजह से सुर्खियों में आ गईं. इस दौरान नीता अंबानी नियॉन ग्रीन कलर की साड़ी पहने दिखीं. जिस पर सुनहरे सितारों से बॉर्डर बना है, तो साथ में उन्होंने नेट का फुल स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल किया. 

ये भी पढ़ें-72 की उम्र में इस डांसर संग श्रद्धा कपूर के पापा ने किया सेंसुअल रोमांस, Video देख मची हाय तौबा!

डायमंड जूलरी ने दी चांद सी चमक

अपने इस लुक को राॅयल टच देने के लिए नीता अंबानी ने डायमंड जूलरी कैरी की थी. इसमें उन्होंने स्टनिंग डायमंड स्टड पहने, तो उनकी उंगली बराबर अंगूठी भी सबका ध्यान खींच ले गईं. वहीं, साड़ी से मैचिंग कलर के शिमरी मिनी Hermes के बैग ने भी उनके ओवरऑल लुक को क्लासी बना दिया.

रेखा भी साड़ी में दिखीं गजब

वहीं इस दौरान रेखा भी नीता अंबानी से कुछ कम नहीं दिखीं. रेखा इस इवेंट में गोल्डन सिल्क की साड़ी पहनकर आईं. इस लुक को उन्होंने फुल स्लीव्स के चूड़ीदार ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. जिसमें उनका ये अंदाज साथ खड़ी यंग एक्ट्रेसेस से भी हसीन लगा और वह सबसे अलग दिखीं. दोनों 50 प्लस की इन हसीनाओ का ये लुक लोगों के बीच खूब सुर्खियों में है. फैंस इन्हें देख अपनी नजरें नहीं पा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-'ससुर मर जाएगा...', ऐश्वर्या राय हैं बच्चन परिवार के लिए अशुभ! बहू के लिए ऐसी बातें सुन बौखलाए अमिताभ

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi News in Hindi latest-news Rekha nita ambani Manish Malhotra
Advertisment