New Update
/newsnation/media/media_files/L785DDxJzOwBsCRQJ1sp.jpg)
नीता अंबानी देवरानी संग गप्पे लड़ाती आईं नजर
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
नीता अंबानी देवरानी संग गप्पे लड़ाती आईं नजर
Nita Ambani Viral Video: राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कपल की शादी किसी रॉयल अफेयर से कम नहीं थी. हर मायने में यह शादी काफी ग्रैंड थी. वहीं कपल की शादी के करीब दो महीने बाद हाल ही में अंबानी फैमिली (Ambani Family) ने गणेश चतुर्थी के खास मौके पर एंटीलिया में गणपति बप्पा का भव्य स्वागत किया था , जहां पूरा अंबानी परिवार एक बार फिर से साथ नजर आया है. वहीं, गणपति पूजन में सितारों का मेला भी देखने को मिला. इसी बीच इस समारोह का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें नीता अंबानी का उनके देवर अनिल और देवरानी टीना अंबानी के साथ गजब की बॉन्डिंग देखने को मिली है.
एंटीलिया में हुए गणपति पूजन से सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीता अंबानी (Nita Ambani) लाल रंग की बांधनी साड़ी पहने नजर आ रही हैं. जिसपर चौड़ा गोल्डन बाॅर्डर है. इसके साथ नीता अंबानी ने चंदेरी फैबरिक का लाल रंग का ब्लाउज कैरी किया हुआ है, जिसमें वह हमेशा की तरह क्लासी दिख रही हैं. वहीं गोल्ड जूलरी, बालों में गजरा लगाए नीता इस लुक में एकदम परफेक्ट दिख रही हैं. वहीं इस दौरान टीना अंबानी (Tina Ambani) भी लाल सिल्क साड़ी में अपनी जेठानी के साथ ट्विनिंग करती दिखीं. टीना की साड़ी पर भी चौड़ा गोल्डन बाॅर्डर बना दिखा जो उनके लुक को राॅयल टच दे रहा था.
इस वीडियो में दोनों देवरानी-जेठानी एक दूसरे संग गप्पे लड़ाती दिख रही हैं. जिसे देख आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि अंबानी परिवार की इन दोनों बहुओं के बीच भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है. इतना ही नहीं वीडियो में आगे नीता और टीना को साथ में गणपति बप्पा की आरती करते हुए भी देखा गया. देवरानी संग जेठानी नीता अंबानी का ये प्यार इस वक्त हर तरफ सुर्खियां बटोर रहा है.
वहीं इसी वीडियो में नीता का उनके देवर संग भी एक खास बॉन्ड देखने को मिला. वीडियो में जहां एक तरफ नीता अपनी देवरानी टीना के साथ बात कर रही थीं, तो वहीं दूसरी तरफ उनके देवर (Anil Ambani) बड़े ही प्यार से उनके कंधे पर हाथ रख खड़े नजर आए. भले ही मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी अपने-अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते हैं, लेकिन हर तीज-त्योहार से परिवार एक साथ ही मनाता है. इन दोनों परिवार के बीच आज भी बेहद अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने कहा- मैं कचरा नहीं करूंगा, क्या है माजरा?