एक्ट्रेस ने नहाना और ब्रश करना छोड़ा, जिंदगी से हुईं इस कदर परेशान कि अपने ही घर में होने लगी घुटन

Actress Life Struggle: हम आज जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में नजर आई हैं. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस ने काफी कुछ झेला है. एक समय तो वो डिप्रेशन से जूझ रही थीं.

Actress Life Struggle: हम आज जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में नजर आई हैं. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस ने काफी कुछ झेला है. एक समय तो वो डिप्रेशन से जूझ रही थीं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Nimrit Kaur A

Actress Life Struggle

Actress Life Struggle: बॉलीवुड से लेकर टीवी तक अपनी पहचान बनाना आसान नहीं हैं. इंडस्ट्री में जो भी अपना नाम कमाने आता है, उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने टीवी शो से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. इसके बाद ये एक्ट्रेस बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आईं. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस ने काफी कुछ झेला है. एक समय तो उनकी लाइफ में ऐसा आया जब वो मेंटल हेल्थ और डिप्रेशन से जूझ रही थीं. 

Advertisment

कौन हैं ये एक्ट्रेस?

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बिग बॉस 16 में नजर आईं एक्ट्रेस निमृत कौर (Nimrit Kaur Ahluwalia) हैं. जिन्हें टीवी शो 'छोटी सरदारनी' से फेम मिला और उन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से फैंस को दीवाना बना दिया. लेकिन एक्ट्रेस के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. उन्होंने  मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी, एक्ट्रेस ने अपने बढ़ते हुए वजन के लिए काफी ट्रोलिंग का सामना किया. वहीं निमृत ने डिप्रेशन भी झेला है, इसके बारे में वो बिग बॉस के घर में भी बात कर चुकीी हैं. एक्ट्रेरस ने मेंटल हेल्थ के बारे में सोशल मीडिया पर भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि  'हम मानें या ना मानें, हमारा दिल और दिमाग कमजोर हो सकता है.'

अपने ही घर में होने लगी घुटन

निमृत कौर ने अपने डिप्रेशन (Nimrit Kaur on Depression) के बारे में कहा था-  'हम जो बाहर देखते हैं, वो वैसा नहीं हो सकता है जैसा हम अंदर महसूस करते हैं. ऐसे कई दिन थे, जब में जागना नहीं चाहती थी. बस एक बच्चे की तरह मां से लिपटने की इच्छा करती थी. यहां तक कि मैंने नहाना-ब्रश करना तक बंद कर दिया था और बस कमरे में छत के पंखे को घूरती रहती थी. मुझे बिना किसी वजह के डर लगता था और रातों की नींद चली गई थी. सुबह 5 बजे ड्राइव करती थी, क्योंकि अपने ही घर में घुटम महसूस होती थी. फिर एक समय ऐसा आया जब में मैं बेहतर महसूस करना चाहती थी.' बता दें, एक्ट्रेस अब बिल्कुल ठीक है कई शोज करने के साथ-साथ उन्हें म्यूजिक वीडियोज में भी देखा जाता है.

ये भी पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा ने लव-कुश को लेकर किया बड़ा खुलासा, सोनाक्षी की शादी में शरीक न होने पर कही ये बात

Entertainment News Entertainment News in Hindi TV Actress Nimrit Kaur Ahluwalia Nimrit Kaur Nimrit Kaur Alhuwalia Nimrit Kaur Alhuwalia post Nimrit Kaur Alhuwalia photos Nimrit Kaur Alhuwalia bigg boss Nimrit kaur ahulwalia मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment