/newsnation/media/media_files/DQCLaoxJ5iPZ8V0Mvzpx.jpg)
/newsnation/media/media_files/6iqHkmNzCAf4QImRjuZJ.jpg)
निया शर्मा टीवी की सबसे पॉपुलर और विवादित हीरोइन हैं. वो अपने काम से ज्यादा फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
/newsnation/media/media_files/MWfwb03ZPhGVpWg0EpYr.jpg)
खासतौर पर निया के बोल्ड लुक्स सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. एक्ट्रेस को इसके लिए ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ती है. हालांकि, निया फिर भी बेफिकर मस्त पोज मारती हैं.
/newsnation/media/media_files/vNMz1Rbe3wbby2uPN5fn.jpg)
निया का फैशन कई बार अच्छे-अच्छों के होश उड़ा देता है. उर्फी जावेद से पहले निया शर्मा वो सबकुछ ट्राई कर चुकी हैं जो आज उर्फी कर रही हैं.
/newsnation/media/media_files/3CUNAJ81KQmIM6F9IJNh.jpg)
एक्ट्रेस ने स्टार प्लस पर एक हजारों में मेरी बहना है और जमाई राजा शो से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की थी. अब वह एक्टिंग से दूर सोशल मीडिया क्वीन बनी रहती हैं.
/newsnation/media/media_files/Zk3KAQEQs1CNb4VPasW4.jpg)
निया के हॉट लुक्स को देख लोग आहें भरते हैं. वो एक से बढ़कर एक ग्लैमरस अंदाज में फोटो शेयर करती हैं.
/newsnation/media/media_files/VvmehFbMiTyrTXWfV2DE.jpg)
ट्रेडिशनल साड़ी को भी निया बैकलेस चोली और हॉटनेस के साथ कैरी करती हैं. वो फैंस का दिमाग हिला डालने में माहिर हैं.
/newsnation/media/media_files/vtkVDFMoa7jEfFc0AY1G.jpg)
निया शर्मा के हॉट वेकेशन और बिकिनी लुक्स भी इंटरनेट पर आग देते हैं. वह किसी हुस्न परी से कम नहीं लगती हैं.
/newsnation/media/media_files/v3olYdKfazlWMvuHoP3Z.jpg)
निया शर्मा ने अपने बोल्ड फैशन के लिए सोशल मीडिया पर बहुत बुरी ट्रोलिंग झेली है. उन्हें लोग अश्लील कहने लगे थे. एक्ट्रेस को इसके बाद काम मिलना भी मुश्किल हो गया था.
/newsnation/media/media_files/G3iPhKCr7Wp5PShTMZn1.jpg)
अपनी अदाओं और फैशन के चलते निया एशिया की सबसे सेक्सी महिला का खिताब जीत चुकी हैं. उनके सांवले रंग के लिए लोगों ने आलोचना की लेकिन आज वह सबसे टॉप टीवी स्टार हैं.