/newsnation/media/media_files/2025/12/27/new-year-2026-toxic-yash-kiara-advani-awarapan-2-chand-mera-dil-hai-jawani-toh-ishq-hona-hai-2025-12-27-18-42-10.jpg)
Photograph: (New year 2026)
New Year 2026: आने वाले साल 2026 उन लोगों के लिए खास होने वाला है, जो फिल्मों में प्यार की खुशबू ढूंढते हैं. इस बार रोमांस सिर्फ गानों और डायलॉग्स तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि फिल्म में अलग-अलग फ्लेवर में देखने को मिलेगा. कहीं इंटेंस लव स्टोरी होगी, कहीं हल्की-फुल्की मस्ती, तो कहीं पुराने जख्मों की याद. बड़े सितारे भी हैं और नए चेहरे भी, यानी हर तरह के दर्शक के लिए कुछ न कुछ तय है. ऐसे में चलिए इन अपकमिंग रोमांटिक फिल्मों के बारे में हम आपको बताते हैं.
'टॉक्सिक-अ फेयरीटेल फोर ग्रोन अप्स'
यश की ये फिल्म 'टॉक्सिक-अ फेयरीटेल फोर ग्रोन अप्स' (Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups) आम लव स्टोरी से थोड़ी हटकर बताई जा रही है. नाम से ही अंदाजा लगा जाता है कि कहानी में इमोशंस के साथ डार्क शेड्स भी होंगे. कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी कि मौजदूगी इसे और दिलचस्प बनाती है. फिल्म 12 मार्च 2026 को रिलीज होगी.
चांद मेरा दिल
धर्मा प्रोडक्शंस की ये फिल्म नए साल में यूथफुल और सॉफ्ट रोमांस का पैकेज लेकर आ रही है. अनन्या पांडे और लक्ष्य की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी. विवेक सोनी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 10 अप्रैल, 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.
है जवानी तो इश्क होना है
अगर आपको रोमांस के साथ हंसी-मजाक पसंद है, तो वरुण धवन की ये फिल्म आपके लिए है. पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर के साथ ये रोमांटिक-कॉमेडी डेविड धवन स्टाइल में बनी है. वहीं, ये फिल्म 5 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
आवारापन 2
इमरान हाशमी की फिल्म आवारापन के सीक्वल में फिर से प्यार, दर्द और यादें लौटेंगी. नितिन कक्कर के निर्देशन में बनी ये फिल्म 3 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी.
सिला
हर्षवर्धन राणे की सिला एक इंटेंस लव स्टोरी मानी जा रही है. सादिया खतीब उनके अपोजिट होंगी, जबकि करणवीर मेहरा विलेन के रोल में दिखेंगे. ये फिल्म भी साल 2026 में बड़े पर्दे पर आने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें: जिंदगी में मिले धोखे पर Shehnaaz Gill ने बयां किया दर्द, बोलीं- धोखों ने मुझे समझदार बनाया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us