Viral video: रानू मंडल लंबे समय बाद इस हालत में आई नजर, एक गाने ने रातों-रात बनाया था स्टार

Ranu Mondal Video: रानू मंडल 'तेरी मेरी' गाना गाकर फेमस हो गई थीं. मगर उसके बाद वो गायब हो गई. अब रानू मंडल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके एक्सप्रेशन देख लोगों का माथा घूम गया है

Ranu Mondal Video: रानू मंडल 'तेरी मेरी' गाना गाकर फेमस हो गई थीं. मगर उसके बाद वो गायब हो गई. अब रानू मंडल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके एक्सप्रेशन देख लोगों का माथा घूम गया है

author-image
Sarika Swaroop
New Update
Ranu mandal

Ranu Mondal Video: पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर भीख मांगने वाली रानू मंडल की किस्मत अचानक चमकी थी. जितनी तेजी से उन्हें नाम और शोहरत मिला उतनी ही जल्दी सब कुछ छीन भी गया. बॉलीवुड फिल्मों में गाना गाने के बाद रानू मंडल वापस राणाघाट लौट चुकी हैं और अपने पुराने घर में ही रह रही हैं.कोरोना वायरस अगर नहीं फैलता तो शायद रानू मंडल की हालत कुछ और होती. हो सकता है वो मुंबई में होती और वहां फिल्मों गाना गा रही होती.

Advertisment

लंबे समय बाद दिखी रानू मंडल

हिमेश रेशमिया की फिल्म में गाना गाने के बाद रानू मुंबई में ही रह रही थी. रानू को मुंबई में कुछ रियल्टी शोज में मौके मिल रहे थे लेकिन तभी कोरोना वायरस आया और सब कुछ बंद हो गया. मुंबई जैसे महंगे शहर में रानू का रहना मुश्किल हो गया और फिर वह राणाघाट लौट गई. लंबे समय से रानू  गुमनाम थी. हालांकि सोशल मीडिया पर हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रानू के एक्सप्रेशन देख लोग चौंक रहे हैं और ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

एक्सप्रेशन देख चौंके फैंस

रानू मंडल का वीडियो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंकिता मुखर्जी ने शेयर किया है. इस वीडियो में अंकिता रानू मंडल को देखकर 'तू तो साड्ढी केयर नहीं करदा' गाना गाती नजर आ रही हैं. जहां अंकिता इस गाने की लिरिक्स पर झूमती दिख रही हैं, तो वहीं वीडियो में रानू इस गाने पर अजीब एक्सप्रेशन देती नजर आ रही है. उनके एक्सप्रेशन को देख लोग उनका मजाक बनाते नजर आ रहे हैं, क्योंकि वो गाने के लिरिक्स ही नहीं बोल पा रही हैं. वो अजीब एक्सप्रेशन दे रही हैं.अब रानू का या वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

यूजर ने किए ऐसे कमेंट

रानू मंडल और अंकिता के वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-उनको बस तेरी मेरी मेरी तेरी आता है. वहीं दूसरे ने लिखा- दादी जी की एक्टिंग. एक ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा है- कितने दिनों बाद दिखीं रानू दीदी. बता दें रानू मंडल अब फेम से कोसों दूर जा चुकी हैं. हालांकि उनके इस तरह के वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. 

ये भी पढ़ें- 'क्या आप कपड़े उतारने के लिए तैयार हैं...', एक्ट्रेस से खुलेआम की गई न्यूड होने की डिमांड, ये रहा सबूत

Entertainment News in Hindi Viral Video latest-news social media influencer Ranu Mondal Ranu Mondal Latest News Ranu Mondal New Video
      
Advertisment