काला हिरण शिकार मामले में आया नया अपडेट, अब Salman Khan सहित ये स्टार्स होंगे हाईकोर्ट में पेश

Salman Khan Blackbuck Poaching Case: काला हिरण मामले में नया अपडेट सामने आया है. जी हां, अब सलमान खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू, सैफ अली खान, दुष्यंत सिंह और नीलम से जुड़ी अपीलों पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की तारीख तय कर दी है.

Salman Khan Blackbuck Poaching Case: काला हिरण मामले में नया अपडेट सामने आया है. जी हां, अब सलमान खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू, सैफ अली खान, दुष्यंत सिंह और नीलम से जुड़ी अपीलों पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की तारीख तय कर दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
New update in blackbuck poaching case now Salman Khan saif ali khan Sonali Bendre will appear in High Court......

Salman Khan Blackbuck Poaching Case

Salman Khan Blackbuck Poaching Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से जुड़ा कांकाणी काला हिरण शिकार मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. जी हां, राजस्थान हाईकोर्ट ने इस केस में अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी है. अब यह मामला 26 जुलाई 2025 को हाईकोर्ट की जस्टिस मनोज गर्ग की बेंच में सुना जाएगा.

Advertisment

वहीं बता दें कि इस सुनवाई के दौरान ना सिर्फ सलमान खान, बल्कि इस केस में सह-आरोपी सोनाली बेंद्रे, तब्बू, सैफ अली खान, नीलम और दुष्यंत सिंह से जुड़ी सभी अपीलों पर संयुक्त रूप से बहस की जाएगी. बिश्नोई समाज और राज्य सरकार की ओर से दायर अपीलों को भी इसी दिन लिस्टेड किया गया है.

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि ये मामला साल 1998 का है, जब सलमान खान और अन्य स्टार्स जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग कर रहे थे. आरोप है कि शूटिंग के दौरान कांकाणी गांव के पास दो काले हिरणों का शिकार किया गया था. ये मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था और बिश्नोई समाज ने इसमें विशेष इंटरेस्ट लिया था, क्योंकि काले हिरण को उनका पवित्र पशु माना जाता है.

निचली अदालत का फैसला 

वहीं इस केस में साल 2018 में जोधपुर की निचली अदालत ने सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई थी, जबकि अन्य सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया था. हालांकि, सलमान खान को बाद में जमानत मिल गई थी. इस फैसले के खिलाफ सलमान खान, राज्य सरकार और बिश्नोई समाज की ओर से अलग-अलग अपीलें दायर की गई थीं.

सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता

इस केस के चलते सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. इसी कारण उनकी सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत किया गया है और वो अब हर जगह भारी पुलिस सुरक्षा के साथ नजर आते हैं. ऐसे में अब सभी की निगाहें 26 जुलाई को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हुई हैं, जहां वर्षों पुराने इस केस में कोई नया मोड़ आ सकता है.

ये भी पढ़ें: नीना गुप्ता ने नातिन के लिए गाया 'दम मारो दम', तो यूजर्स करने लगे ट्रोल, कहा- 'एक जमाना था नानी लोरी सुनाती थी'

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Sonali Bendre Saif Ali Khan Actor Salman Khan Salman Khan News Today Salman Khan news in hindi Salman Khan News Salman Khan Blackbuck Poaching Case
Advertisment