असुरों के सामने भगवान गणेश को करवाया डांस, माता पार्वती को दिखाया बेबस, 'शिव शक्ति' के इस सीन पर मचा बवाल

'शिव शक्ति-तप त्याग तांडव' एक पौराणिक शो है जिसे लोग काफी पंसद करते हैं. ऐसे में हाल ही में इस शो में एक ऐसा सीन दिखाया गया है, जिसे देख लोग भड़कते हुए नजर आ रहे हैं और मेकर्स को जमकर लताड़ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
cdd

'शिव शक्ति' के इस सीन पर मचा बवाल

Shiv Shakti Tap Tyag Tandav Makers Trolled: आज हजारों टीवी चैनल्स हैं, जिन पर सैंकड़ों शोज और फिल्में लगातार आती हैं. कई पौराणिक शोज भी दिखाए जाते हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं. इन्ही में से एक शो है, 'शिव शक्ति-तप त्याग तांडव' जो कलर्स पर दिखाया जाता है. शिव और पार्वती की कहानी पर आधारित इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. ये शो कई बार टीआरपी में आ चुका है, जिसकी वजह से इस शो की  पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है. लेकिन हाल ही में इस शो में एक ऐसा सीन दिखाया गया है, जिसकी इस वक्त हर तरफ आलोचना हो रही है. 

Advertisment

असुरों ने किया माता पार्वती को बेबस

दरअसल हाल ही में इस शो से जुड़ा एक क्लिप सामने आया है, जिसमें भगवान गणेश और माता पार्वती संग असुरों का ऐसा बर्ताव दिखाया है , जो लोगों को पसंद नहीं आया है. लोगों का मानना है कि शिव और पार्वती की कहानी में ऐसा कभी हुआ ही नहीं. शो में मेकर्स तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं. सामने आए वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि मां पार्वती के पीछे कुछ घोड़े दौड़ रहे हैं और वो भागती नजर आ रही हैं. उन्हें बेबस देखकर वहां मौजूद सभी असूर उनपर हंसते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में दिखाया गया है कि माता की ये बेबसी शिवजी भी देख रहे हैं लेकिन वह उनकी मदद नहीं कर रहे हैं. आखिर में मां पार्वती अपनी मदद खुद करती हैं और उन घोड़ों की लगाम पकड़कर उनका सामना करती है. 

 

Shiv shakti makers have gone mad. Swastik has officially lost it y'all 😭
byu/Professional_Pie78 inIndianTellyTalk

मेकर्स पर लगा तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप

वहीं इसके बाद इस वीडियो में जो सीन दिखाया गया है, उसे देख तो लोगों का पारा हाई हो गया है.दरअसल, वीडियो में आगे ये सीन दिखाया गया है कि  असुरों ने भगवान गणेश को पकड़ लिया है और फिर वे उनके दिमाग को अपने कंट्रोल में कर उन्हें अपने सामने डांस करवा रहे हैं. ये दिखकर भगवान शिव और माता पार्वती भगवान नारायण पर चिल्लाते हुए कैलाश पर शांति लाने के लिए कहते हैं. इस वीडियो को देख लोग भड़क गए हैं. लोगों ने मेकर्स पर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. 'शिव शक्ति-तप त्याग तांडव' का ये सीन फिलहाल चर्चा में बना हुआ है. 

Shiv Shakti Tap Tyag Tandav Makers Trolled Shiv Shakti Tap Tyag Tandav latest entertainment news Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें lord-shiva lord parvati
      
Advertisment