ना रणवीर, ना टाइगर, ये एक्टर बनेंगे शक्तिमान? फैंस बोले- 'ये उनका करियर सुसाइड'

बच्चों का फेवरेट शो शक्तिमान इन दिनों काफी चर्चा में है. हाल ही में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान रिटर्न का एलान कर दिया था. 19 साल बाद एक बार फिर शक्तिमान की वापसी हो गई है, लेकिन इस बार शो की जगह फिल्म बनेगी.

बच्चों का फेवरेट शो शक्तिमान इन दिनों काफी चर्चा में है. हाल ही में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान रिटर्न का एलान कर दिया था. 19 साल बाद एक बार फिर शक्तिमान की वापसी हो गई है, लेकिन इस बार शो की जगह फिल्म बनेगी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
शक्तिमान

शक्तिमान

शक्तिमान रिटर्न्स के अनाउंस होते ही फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज है. जहां एक तरफ कुछ फैंस खुश नजर आ रहे है, तो कुछ मायूस नजर आ रहे है. वहीं इस बार शो की जगह फिल्म आने की बात चल रही है.  शक्तिमान को मुकेश खन्ना दोबारा अपने यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर लेकर आए हैं. फिल्म के लिए रणवीर सिंह का नाम सबसे आगे था, लेकिन अब इस लिस्ट में कई नाम शामिल हो चुके है. हालांकि रणवीर सिंह को शक्तिमान के लिए ये कहते हुए रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि उनकी इमेज सही नहीं है. 

मुझे माफ करना

Advertisment

एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना से पूछा गया कि क्या वो टाइगर श्रॉफ को शक्तिमान के रोल में देखना पसंद करेंगे. इस पर भी मुकेश खन्ना ने बड़ा टेढ़ा सा जवाब दिया. मुकेश ने कहा, "मुझे माफ करना, लेकिन अगर टाइगर श्रॉफ शक्तिमान बनकर किसी बच्चे को टॉयलेट में फ्लश करने के लिए कहेंगे, तो बच्चा पलटकर उनसे कहेगा, 'तू बैठ जा'.

इस एक्टर को मिला रोल

हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन को शक्तिमान का रोल ऑफर किया गया है.  एक्टर ने इसके लिए हामी भी भर दी है. एक तरफ जहां कार्तिक आर्यन रूह बाबा के किरदार को लेकर चर्चा में हैं वहीं फैंस उन्हें अपने फेवरेट सुपरहीरो के किरदार में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

फैंस ने दिया ऐसा जवाब

कार्तिक आर्यन के लिए फैंस को ये रोल बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. उन्होंने इसे सिरे से नाकार दिया. फैंस ने इसे 'कार्तिक आर्यन के लिए करियर सुसाइड बताया'. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि 'मुकेश खन्ना किसी को ये रोल करने नहीं देंगे क्योंकि वो खुद इस रोल को निभाना चाहते हैं.'

ये भी पढ़ें-इस सुपरस्टार के फैन हैं Allu Arjun, बेटे से की तुलना, बोले- 'उसकी मां के लिए...'

ये भी पढ़ें-2 बच्चों की मां ने की दूसरी शादी? बॉयफ्रेंड को कहा- 'तू मुझे कुबूल'

Ranveer Singh Kartik Aryan Mukesh Khanna Mukesh khanna video Shaktiman TV Show Shaktiman Actor Tiger Shroff Mukesh Khanna Shaktimaan Mukesh Khanna On Shaktimaan Dress
Advertisment