नेहा कक्कड़ का दिल चकनाचूर करने वाला एक्टर बनेगा दूल्हा, कौन है सिंगर के एक्स की होने वाली दुल्हनिया?

Himansh Kohli Mehendi: एक समय पर नेहा और एक्टर हिमांश कोहली के रिलेशनशिप की खबरों ने खूब सुर्खियों बटोरी थी. हालांकि फिर दोनों का अचानक ब्रेकअप हो गया. हिमांश से अलग होने के बाद नेहा ने रोहनप्रीत से शादी कर ली तो वहीं अब उनके एक्स भी दूल्हा बनने जा रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-12T153600.510

Himansh Kohli Mehendi: एक समय पर हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ की लव-स्टोरी (Neha Kakkar Himansh Kohli Love Story) खूब सुर्खियों में थी. दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे. हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ ने अपने इश्क को कभी छिपाया नहीं. सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 10’ के मंच पर दोनों ने सबके सामने एक दूसरे के लिए प्यार कबूल किया था.

Advertisment

4 साल के लंबे रिश्ते के बाद हुए अलग

हालांकि फिर एक दिन अचानक ये लव-बर्ड्स एक-दूसरे से अलग हो गए. बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली संग 4 साल के लंबे रिश्ते के बाद ब्रेकअप से नेहा कक्कड़ बुरी तरह से टूट चुकी थीं. नेहा कक्कड़ ने जमाने के सामने अपना दर्द खुलकर बयां किया था. मुश्किल दौर से गुजरने के बाद सिंगर नेहा कक्कड़ की जिंदगी में रोहनप्रीत सिंह की एंट्री हुई और दोनों ने साल 2020 में शादी कर ली.

 

नेहा कक्कड़ के एक्स को मिली हमसफर

वहीं अब नेहा कक्कड़ के एक्स को भी उनकी हमसफर मिल चुकी हैं, जिनके साथ वह शादी रचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. एक्टर की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी है. हाल ही में उनकी मेहंदी सेरेमनी थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आई है. जिसमें वह अपने परिवार के साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान होने वाले दूल्हे राजा  ग्रीन कुर्ते और वाइट पजामा में काफी डैशिंग दिख रहे हैं. वहीं उनके चेहरे पर शादी की खुशी देखते ही बन रही है.  

हिमांश ने छिपाई दुल्हन की पहचान

वहीं मेहंदी की तस्वीरों में हिमांश ने अभी अपनी दुल्हनिया के नाम से पर्दा नहीं हटाया है. उनके हाथ पर लगी मेहंदी में  'H' के साथ 'V' लिखा हुआ दिख रहा है. हालांकि हिमांश ने अपनी होनी वाली दुल्हन की पहचान को अब तक छुपा के रखा है. उनका चेहरा तो दूर अभी तक उनके पूरे नाम का खुलासा भी नहीं हुआ है. ऐसे में फैंस हिमांश की दुल्हन के बारे में जानने को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.  

latest-news himansh kohli Neha Kakkar Entertainment News in Hindi Himansh Kohli himansh kohli love story
      
Advertisment