New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/13/4rol9vocc39i82qS7372.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
टीवी और बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली ने 12 नवंबर को धूमधाम से शादी रचाई है. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड विनी के साथ दिल्ली में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की है.
Neha Kakkar Video: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली की शादी हो गई है. सोशल मीडिया पर हिमांश कोहली कीवेडिंग फोटोज वायरल हैं. वह बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हैं. हिमांश की शादी के बीच नेहा ककक्ड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सिंगर एक दर्दभरा गाना गा रही है जिसे फैंस हिमांश की यादों से जोड़कर देख रहे हैं. नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये वीडियो शेयर किया था जो वायरल हो गया है.
Ex बॉयफ्रेंड की शादी के दिन नेहा का हुआ हार्टब्रेक
हाल में हिमांश कोहली की शादी के बाद नेहा का एक वीडियो फिर चर्चा में आ गया. इसमें वह अपना हाल-ए दिल बयां कर रही हैं. नेहा कक्कड़ ने इंस्टा स्टोरी पर ये प्राइवेट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस सोफे पर लेटी हुई हैं. उन्होंने गाना गाया...‘मेरा ये दिल तेरी और बढ़ने लगा’ एक्ट्रेस के चेहरे पर उदासी है. वह घर में चिल करते हुए गुनगुना रही थीं. लेकिन फैंस ने इस वीडियो को हिमांश कोहली की शादी से जोड़ दिया. नेहा ने हिमांश की शादी के खास दिन ये वीडियो शेयर करके शायद गलती कर दी थी.
कैसे शुरू हुई नेहा और हिमांश की लव स्टोरी
बता दें कि नेहा कक्कड़ और एक्टर हिमांश कोहली की लव स्टोरी काफी वायरल हुई थी. नेहा ने हिमांश की फिल्म 'यारियां' (2014) में कई गाने गाए थे. ये गाने काफी पसंद किए गए थे. दोनों क्लोज आ गए और ये जोड़ी इंटरनेट पर सबकी फेवरेट बन गई थी. नेहा पब्लिक में हिमांश के लिए अपना प्यार खुलकर इजहार करती थीं. वह किसी टीवी शो में जाते तो नेहा खुशी-खुशी हिमांश के साथ कडलिंग करते, किस करते और गले लगाती नजर आती थीं.
ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं नेहा
दोनों ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो भी दिया ओ हमसफर जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. लेकिन हिमांश नेहा की ओपन पर्सनैलिटी झेल नहीं पाए और उन्होंने अचानक 2018 में ब्रेकअप कर लिया. इस ब्रेकअप से नेहा कक्कड़ बुरी तरह टूट गई थीं. उन्होंने बताया कि अपने रिलेशनशिप को पब्लिक में कुछ ज्यादा ही ओपन करना उन्हें भारी पड़ा. नेहा से ब्रेकअप के बाद लोगों ने हिमांश को जमकर ट्रोल किया. उनका करियर पूरी तरह खत्म हो गया था. एक्टर को फिर किसी फिल्म में काम नहीं मिला.
रोहनप्रीत ने नेहा को संभाला और बन गए फैंस के फेवरेट
हालांकि हिमांश से अलग होने के बाद नेहा की लाइफ में सिंगर रोहनप्रीत की एंट्री हुई. दोनों ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो किया था. इसी दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने धूमधाम के साथ शादी रचा ली थी. फैंस रोहनप्रीत को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि उन्होंने नेहा को बुरे वक्त में संभाला र प्यार दिया था.