1000 Babies Teaser: चीखते बच्चों के बीच बदहवास हालत में नीना गुप्ता, देखें वेब सीरीज का टीजर

1000 Babies Teaser: मलयालम वेब सीरीज ‘1000 बेबीज़’ में नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं. इसमें नीना गुप्ता का जो लुक सामने आया है उसमें वो बदहवास हालत में नजर आ रही हैं.

1000 Babies Teaser: मलयालम वेब सीरीज ‘1000 बेबीज़’ में नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं. इसमें नीना गुप्ता का जो लुक सामने आया है उसमें वो बदहवास हालत में नजर आ रही हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
1000 babies

1000 babies Neena Gupta

1000 Babies Teaser: ‘पंचायत 3’ में प्रधान की पत्नी मंजू देवी का किरदार निभाकर सबका दिल जीतने वाली नीना गुप्ता (Neena Gupta) अब एक नई वेब सीरीज में नए किरदार में नजर आने वाली हैं.  इस वेब सीरीज का नाम 1000 बेबीज है, जिसका टीजर रिलीज कर दिया है. इसमें नीना गुप्ता का जो लुक सामने आया है वो दिल दहला देने वाला है. खास बात यह है कि '1000 बेबीज' मलयालम भाषा की वेब सीरीज (1000 Babies Malayalam Web Series) है, और इसमें नीना गुप्ता लीड रोल में हैं. 

Advertisment

कैसा है  ‘1000 बेबीज़’ का टीजर?

मलयालम वेब सीरीज ‘1000 बेबीज़’ में नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं. इस 54 सेकंड के टीजर में ज़्यादा जानकारी तो नहीं दी गई है, 
लेकिन कहानी और उसके डरावने मोड़ का थोड़ा सा संकेत जरूर दिख रहा है. यह एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है. टीजर की शुरुआत 
सुनसान जंगल से शुरू होती है. जहां एक अस्पताल है और तड़पती गर्भवती महिलाएं. यहां एक नर्स के हाव-भाव कुछ गड़बड़ दिख रहे हैं.फिर जंगल के बीचों बीच नीना गुप्ता की एंट्री होती है जो एकदम खूंखार दिख रही हैं. वह कहती हैं कि मेरे कानों में बच्चों के तड़पने और बिलखने की आवाज आ रही है. बैकग्राउंड म्यूजिक इसे काफी थ्रिल बना रहा है, जो दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ा दी है.

कब रिलीज होगी'1000 बेबीज'?

'1000 बेबीज' की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें नीना गु्प्ता के अलावा, रहमान, संजू शिवराम, अश्विन कुमार, आदिल इब्राहिम, शाजू श्रीधर, इरशाद अली, जॉय मैथ्यू, वीकेपी, मनु एम लाल, शालू रहीम, सिराजुद्दीन नज़र, डेन डेविस, राधिका राधाकृष्णन, विविया शांत, नाज़लिन, दिलीप मेनन, धनेश आनंद, श्रीकांत मुरली और श्रीकांत बालचंद्रन समेत कई स्टार्स शामिल हैं. इस सीरीज का  डायरेक्शन नजीम कोया ने किया है. जबकि म्यूजिक शंकर शर्मा का है. ये सरीजी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार  पर रिलीज की जाएगी. हालांकि अभी मेकर्स ने डेट अनाउंस नहीं की है.

ये भी पढ़ें- पार्टनर के साथ बिल्कुल भी ना देखें इंटीमेसी से भरपूर ये 3 फिल्में, रिश्ते पर मंडरा सकता है खतरा

 

Neena Gupta hotstar 1000 Babies Teaser Disney+ Hotstar
      
Advertisment