Neem Karoli Baba पर बनने जा रही वेब सीरीज 'संत', 2 साल से चल रही रिसर्च, जानें कब और कहां देख सकेंगे?

Neem Karoli Baba Web Series 'Sant': मशहूर भारतीय संत नीम करोली बाबा के जीवन पर वेब सीरीज बनने वाली है. चलिए जानते हैं, इससे जुड़ी पूरी जानकारी.

Neem Karoli Baba Web Series 'Sant': मशहूर भारतीय संत नीम करोली बाबा के जीवन पर वेब सीरीज बनने वाली है. चलिए जानते हैं, इससे जुड़ी पूरी जानकारी.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Neem Karoli Baba

Neem Karoli Baba Photograph: (Social Media)

Neem Karoli Baba Web Series 'Sant': मशहूर भारतीय संत नीम करोली बाबा के दुनियाभर में लाखों भक्त है. उत्तराखंड के कैंची धाम में उनका मुख्य आश्रम है, जहां लोग बाबा के दर्शन करने जाते हैं. स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग और विराट कोहली जैसी प्रसिद्ध हस्तियां बाबा के दर्शन करने पहुंची हैं. इस बीच अब खबर आ रही है कि  बाबा नीम करोली की जिंदगी पर  वेब सीरीज बनने जा रही है. तो चलिए जानते हैं, इससे जुड़ी पूरी जानकारी.

Advertisment

दो साल से चल रही रिसर्च 

मिली जानकारी के मुताबिक, ‘संत’ सीरीज को लेकर बीते 2 साल से रिसर्च की जा रही है. नीम करोली बाबा की जिंदगी के हर एक पहलू को गहराई से देखा जा रहा है, ताकि उसे सही तरीके से लोगों के सामने पेश किया जाए. इतना ही नहीं, मेकर्स इसमें आध्यात्मिक विद्वानों, इतिहासकारों और क्रिएटिव एक्सपर्ट्स की मदद से सारे फैक्ट्स को इकट्ठा किया जा रहा है. हालांकि ये सीरीज कब और कहां देखने को मिलेगी इसे लेकर तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन बताया जा रहा है कि सीरीज कुल 7 पार्ट में देखने को मिलेगी और इसे  20 भाषाओं में तैयार किया जाएगा.

सीरीज की प्रोड्यूसर ने क्या कहां?

अलमाइटी मोशन पिक्चर की फाउंडर प्रभलीन संधू ‘संत’ सीरीज को प्रोड्यूसर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि  यह उनके जीवन से गहराई से जुड़ी है. उन्होंने कहा- 'संत मेरे लिए सिर्फ एक सीरीज नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक जिम्मेदारी है. नीम करोली बाबा जी ने मेरे जीवन के सबसे कठिन दौर में मेरा मार्गदर्शन किया और मेरी हिफाजत की. एक श्रद्धालु के रूप में, उनकी कहानी दुनिया तक पहुंचाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. एक प्रोड्यूसर के रूप में, मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि यह सीरीज पूरी निष्ठा, भक्ति और विश्वस्तरीय गुणवत्ता के साथ बने.'

ये भी पढ़ें-  कौन थे Arun Khetarpal? जिन्होंने तबाह कर दिए थे पाकिस्‍तान के 10 टैंक, 'Ikkis' में अगस्त्य निभा रहे किरदार

Neem Karoli Baba kainchi dham Sant web series
Advertisment