Advertisment

साउथ की इस एक्ट्रेस ने पति को कर लिया सरेआम किस, बढ़ गया इंटरनेट का पारा

साउथ के फिल्म निर्माता विग्नेश सीवान का जन्मदिन है. इस मौके पर उनकी पत्नी नयनतारा रोमांटिक हो गईं और सीवान को सरेआम चूम लिया.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Nayanthara kisses husband
Advertisment

Nayanthara kisses husband: साउथ की पॉपुलर अभिनेत्री नयनतारा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए अपनी फैमिली फोटोज साझा करती रहती हैं. खासतौर पर नयनतारा पति विग्नेश सीवान के लिए प्यार जताना नहीं भूलतीं. एक बार फिर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की एक्ट्रेस ने पति पर सरेआम प्यार लुटाकर कपल गोल्स सेट कर दिए हैं. नयनतारा ने अपने पति और फिल्म निर्माता विग्नेश सीवान  के जन्मदिन पर एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है. इसमें दोनों पैशनेट लिप-लॉक करते नजर आ रहे हैं. 

विग्नेंश के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं नयनतारा
बुधवार 18 सितंबर को इंस्टाग्राम पर नयनतारा ने विग्नेश सीवान के लिए एक खास बर्थडे पोस्ट साझा किया है. एक्ट्रेस ने बर्थडे पार्टी और डिनर की तस्वीरें शेयर की हैं. विग्नेश बुधवार को 39 साल के हो गए हैं. तस्वीरों में दोनों एक रेस्टोरेंट में बाहर बैठकर जश्न मना रहे थे. नयनतारा और विग्नेश एक दूसरे को गले लगाते और चूमते हुए नज़र आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मिस वर्ल्ड स्टेज पर खिसक रहा था प्रियंका चोपड़ा का हॉट गाउन, बताया वायरल नमस्ते का सच

फोटोज में कोजी हुए कपल
नयनतारा ने ऑलिव ग्रीन जैकेट के नीचे ब्लैक टॉप पहना था. जबकि विग्नेश ने ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी. वे एक-दूसरे के साथ कोजी होते हुए पोज दे रहे हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए नयनतारा ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे माय एवरीथिंग. मैं तुमसे प्यार करती हूं जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. भगवान तुम्हें जीवन में वह सब कुछ दे करें जो तुम चाहते हो, मेरे उइर उलगाम."

ये भी पढ़ें- Shabana Azmi Birthday: शबाना आजमी ने शर्म छोड़ बुढ़ापे में किया किसिंग सीन, इंडस्ट्री में मचा दिया तहलका

विग्नेश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट को फिर से शेयर किया और लिखा, "मेरा सब कुछ" कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री देख फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. बता दें कि नयनतारा और विग्नेश ने 9 जून, 2022 को शादी की थी. ये एक ग्रैंड वेडिंग थी जिसमें शाहरुख खान भी शामिल हुए थे.

वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल, नयनतारा अपनी मलयालम फिल्म डियर स्टूडेंट्स की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन नवोदित संदीप कुमार और जॉर्ज फिलिप कर रहे हैं. पिछले साल शाहरुख खान के साथ 'जवान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 

Bollywood News gossip विग्नेश सीवान नयनतारा nayanthara age bollywood news hindi nayanthara vignesh shivan Bollywood news and gossip Vignesh Shivan Nayanthara husband Vignesh Shivan Bollywood News Nayanthara
Advertisment
Advertisment
Advertisment