/newsnation/media/media_files/2024/11/13/4eQ1L3WF8n6AuPgMTxz6.jpg)
/newsnation/media/media_files/2024/11/13/mmoyVHFd0U8duDbypms0.jpg)
नवजोत सिहं सिद्धू ने कपिल के शो से मजेदार फोटोज शेयर की हैं. वह 5 साल बाद कपिल शर्मा से मिले और क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ फनी वार नाम के स्पेशल एपिसोड में शिरकत की.
/newsnation/media/media_files/2024/11/13/opU3NdYmpuEtFycDnkMS.jpg)
सिद्धू की कुर्सी पर अब अर्चना पूरन सिंह विराजमान होती हैं. शो में आते ही सिद्धू ने अर्चना के साथ खूब मस्ती की. अक्सर कपिल अर्चना पर कुर्सी हथियाने को लेकर जोक्स करते हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/13/EQl6KMDLmo87uPiD8377.jpg)
शो में नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी के साथ आए थे. साथ ही हरभजन सिंह और गीता बसरा भी इस एपिसोड में मेहमान थे. इस एपिसोड की कई फनी तस्वीरें सिद्धू ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/13/MY6yXh5WUNi7g5xwBucg.jpg)
शो में आते ही सिद्धू के साथ कपिल शर्मा की टीम ने खूब मस्ती मजाक किया. कृष्णा अभिषेक ने दोनों को हंसा-हंसाकर लोट पोट कर दिया.
/newsnation/media/media_files/2024/11/13/eldjEDzmKRdmACwXViVw.jpg)
सिद्धू ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘आनंद का काम, अंतहीन लहरें..’ वह अर्चना को गले लगाते दिखे. दोनों ही स्टार पिंक आउटफिट में जंच रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/13/WTSRfbQX1uzv9oWw5jPu.jpg)
कपिल शर्मा की टीम ने सिद्धू के साथ शो में लाफ्टर का तड़का लगाया और नये-नये अवतार में दर्शकों का मनोरंजन किया.
/newsnation/media/media_files/2024/11/13/ECwspiEWqGGKAwK9pfLY.jpg)
नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा ने इस एपिसोड का नाम फनीवार रखा था. सभी लोग ट्रेडिशनल आउटफिट में शानदार लग रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/13/h3xFsx8IXH9tvzgIqnE5.jpg)
कपिल शर्मा शो के सबसे टैलेंटेड कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इस एपिसोड में सिद्धू बनकर सबको हंसाते नजर आएंगे. वह सिद्धू को लगाते दिख रहे हैं. दो-दो सिद्धू देख कहीं आपका दिमाग चकरा न जाए.
/newsnation/media/media_files/2024/11/13/9peDKawi6NLUskJ8L24u.jpg)
फोटोज देख फैंस को इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 2019 में कपिल शर्मा क्विट कर दिया था. पुलवामा हमले पर दिए गए बयान के बदले सिद्धू को आलोचना झेलनी पड़ी थी तो टीम ने उन्हें शो से हटा दिया था.