Advertisment

National Cinema Day: सिर्फ 99 रुपये में देखें कल्ट क्लासिक से लेकर रिलीज हुई नई फिल्में, जानें कहां मिलेगा ऑफर?

National Cinema Day: नेशनल सिनेमा डे के मौके पर मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने फिल्मों में ऑफर दिया है. हालांकि इसके लिए एक ट्विस्ट है, जिसके बारे में चलिए जानते हैं...

author-image
Sezal Thakur
New Update
National Cinema Day

National Cinema Day

Advertisment

National Cinema Day: अगर आप फिल्म देखने के शॉकिन हैं और फिल्मों को हॉल में देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक खुशी की खबर है. नेशनल सिनेमा डे के मौके पर आप अपनी पसंदीदा फिल्म को मात्र 99 रुपये में देख सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा नहीं बस 1 दिन का और इंतजार करना पड़ेगा. जी हां,  20 सितंबर को देशभर में नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा. इस मौके पर मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (Multiplex Association of India-MAI)  ने फिल्मों में ऑफर दिया है. हालांकि  इसके लिए एक ट्विस्ट है, जिसके बारे में चलिए जानते हैं...

99 रुपये में देखें ये फिल्में 

सिनेमा डे के मौके पर आप ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 देख सकते हैं.इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुई गोट और द बकिंघम मर्डर्स भी आप देख सकते हैं. कल्ट क्लासिक फिल्म तुम्बाड़, रहना है तेरे दिल में, वीर जारा जैसी  फिल्मों का लुत्फ भी आप उठा सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप एक्शन लवर हैं, तो 20 तारीख को ही सिद्धांत चतुर्वेदी की मच अवेटेड फिल्म ‘युध्रा’ रिलीज होने जा रही है, तो आप इसे भी 99 रुपये में देख सकते हैं. 

कहां मिलेगा इन फिल्मों में ऑफर?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, MAI ने नेशनल सिनेमा डे के मौके पर  देशभर के 4 हजार से अधिक स्क्रीन्स पर सिर्फ 99 रुपये में फिल्मों को देखने का ऑफर निकाला है. इस ऑफर के तहत पीवीआर (PVR Cinemas) हो या फिर सिनेपॉलिस (CINEPOLIS), MIRAJ, CITY PRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, M2K, DELIT कई मूवी हॉल स्क्रीन पर आप इस ऑफर का लुफ्त उठा सकते हैं.  साथ ही ये थिएटर्स की टर्म्स और कंडीशन पर भी आधारित हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Himesh Reshammiya Father Death: नहीं रहे मशहूर सिंगर के पिता विपिन रेशमिया, कई बीमारियों से रहे थे जूझ

ये भी पढ़ें- Lucky Ali Birthday: लकी अली को बुरी तरह चुभी थी यह बात... छोड़ा बॉलीवुड, फिर भी करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक

Entertainment News Entertainment News in Hindi Stree 2 National cinema day MAI National Cinema Day Yudhra tumbbad Rehnaa Hai Terre Dil Mein
Advertisment
Advertisment