तलाक के बाद इस शख्स के साथ हॉट पूल में उतरीं नताशा, लोग बोले- 'हार्दिक को जला रही हो'

नताशा स्टेनकोविक इन दिनों अपने क्रिकेटर पति हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद काफी एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक हॉट वीडियो साझा किया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
natasa Stankovic

Natasa Stankovic Pool Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेकोविक आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनके हॉट अवतार को देख फैंस भी समझ गए हैं कि नताशा कहीं न कहीं तलाक के बाद हार्दिक पांड्या को चिढ़ा रही हैं. क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा का हाल में तलाक हुआ है. दोनों 4 साल की शादी को तोड़कर अलग हो गए हैं. नताशा बेटे अगस्त्य को लेकर इंडिया लौट आई हैं. सोशल मीडिया पर वह अपनी रूटीन लाइफ साझा करती रहती हैं. हाल में एक्ट्रेस एक शख्स के साथ पूल में चिल करते हुए नजर आईं. इस वीडियो को देख हार्दिक के फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड से रिटायर होंगे शाहरुख खान...IIFA Awards में किया खुलासा, क्रिकेटर धोनी से निकला कनेक्शन

पूल में हॉट मोनिकिनी में दिखीं नताशा
नताशा स्टेनकोविक एक रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट होती हैं. ये शख्स है एलेक्जेंडर जो उनके फिटनेस ट्रेनर कहे जाते हैं. एलेक्जेंडर को दिशा पाटनी का बॉयफ्रेंड भी कहा जाता है. हार्दिक संग तलाक के बाद नताशा सोशल मीडिया पर अपने हॉट लुक्स से बवाल मचा देती हैं. हाल में नताशा का एक वीडियो काफी चर्चा में हैं. वह एलेक्जेंडर के साथ पूल में चिल करती नजर आईं. उन्होंने ब्लैक मोनिकिनी पहनी है जिसमें वह काफी हॉट लग रही हैं. नीले पानी में चिल करती हुई नताशा को एलेक्जेंडर ने धक्का देकर गिरा दिया और ये फनी वीडियो वायरल हो गया है.

ये भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या और अभिषेक ने IIFA में किया जमकर डांस, सारी अफवाहों पर लगा विराम!

हार्दिक को जला रही हो
नताशा के इस वीडियो को देख हार्दिक पांड्या के फैंस भड़क गए. कमेंट सेक्शन में लोगों ने नताशा को काफी ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, आप क्यों हार्दिक को जला रही हो. एक और फैन ने लिखा, यह सब हरकतें हार्दिक को जलाने के लिए हैं."

इससे पहले नताशा ने  एलेक्जेंडर को बर्थडे विश करते हुए एक मिरर सेल्फी शेयर की थी जिसमें दोनों काफी क्लोज दिख रहे थे.एलेक्जेंडर के बारे में कोई ज्यादा नहीं जानता था. वह दिशा पाटनी के रुमर्ड बॉयफ्रेंड हैं. हार्दिक से तलाक की घोषणा करने से कुछ महीने पहले ही नताशा को उनके बेस्ट फ्रेंड एलेक्जेंडर के साथ कॉफी पीते हुए देखा गया था.

Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce natasa stankovic news Bollywood News gossip Natasa Stankovic Agastya Natasa Hardik Pandya Alexander Ilic bollywood news hindi hardik pandya Bollywood News
      
Advertisment