पिता की उठी अर्थी तो टूट गया एक्टर, इमोशनल पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द

Tv actor mourns the loss of his father: हाल ही में एक मशहूर एक्टर ने अपना पिता को खो दिया है. इसी बीच पिता की मौत के गम में डूबे एक्टर ने अपना ये दुख फैंस के साथ बांटते हुए बेहद ही भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है.

Tv actor mourns the loss of his father: हाल ही में एक मशहूर एक्टर ने अपना पिता को खो दिया है. इसी बीच पिता की मौत के गम में डूबे एक्टर ने अपना ये दुख फैंस के साथ बांटते हुए बेहद ही भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projेेेेेेेेेect (14)

एक्टर के सिर के उठा पिता का साया

Tv actor mourns the loss of his father: 'साथ निभाना साथिया' और 'नागिन 5' जैसे टीवी शो में नजर आ चुके एक्टर मोहित सहगल के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्टर ने हाल ही में अपना पिता खो दिया है, जिसके गम से वह बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. एक्टर इस वक्त किस दर्द से गुजर रहे हैं, इस बात का अंदाजा आप उनके हालिया पोस्ट से लगा सकते हैं. एक्टर के इस पोस्ट को देखने और पढ़ने के बाद आपका कलेजा फट जाएगा.  

Advertisment

एक्टर के सिर से उठा पिता का साया

दरअसल, हाल ही में मोहित सहगल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने पिता के निधन की दुखद खबर फैंस के शेयर की है.इस पोस्ट में उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह अपने पिता का हाथ थामे नजर आ रहे हैं.इस तस्वीर में किसी का भी चेहरा नहीं नजर आ रहा है. हालांकि मोहित सहगल ने अपनी पोस्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया है कि उनके पिता का देहांत कैसे हुआ. लेकिन उनकी शेयर की गई तस्वीर को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि मोहित सहगल के पिता बीमार चल रहे थे.

पोस्ट में जाहिर किया अपना दर्द

वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए मोहित सहगल ने कैप्शन में लिखा है 'आपका हाथ थामना मेरी जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण काम था. अब हील होने क समय आ चुका है. हमें भी अब आगे बढ़ना होगा. आपका प्यार हमेशा मेरे साथ रहेगा. मिस यू पापा.' अब एक्टर के इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस की आंखें भी नम हो गई हैं. मोहित के इस दुख में उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री के लोग उनका पूरा साथ दे रहे हैं. उनके इस पोस्ट पर एक्ट्रेस अदिति मलिक से लेकर दलजीत कौर तक ने कमेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और इस मुश्किल समय में उन्हें मजबूत बने रहने के लिए कहा. 
 

ये भी पढ़ें- 'बाहुबली' एक्टर प्रभास रचाने जा रहे हैं शादी, बिजनेसमन की बेटी से पक्का हुआ रिश्ता? जानिए सच्चाई

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Mohit Sehgal Mohit Sehgal Father Death Mohit Sehgal Write Emotional For His late Father Nagin 5 Fame Mohit Sehgal Mohit Sehgal Mourns Loss Of His Father
      
Advertisment