Advertisment

Bigg Boss: शादी से पहले बिग बॉस में जाएंगे नागा चैतन्य-शोभिता, दिखेगी रोमांटिक केमिस्ट्री

Bigg Boss Telugu 8: शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य बिग बॉस तेलुगु 8 में नजर आने वाले हैं. चलिए जानते हैं क्या ये कपल कंटेस्टेंट बनकर या फिर सिर्फ मेहमान बनकर शो में जाएंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sobhita Dhulipala

Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya

Advertisment


Bigg Boss Telugu 8: बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसे देखने के लिए फैंस पूरा साल इंतजार करते हैं. फिर चाहे हिंदी हो, मराठी या फिर तेलुगू, ये शो किसी भी भाषा में फैंस का ध्यान खींचता है. अब साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala)  सगाई के बाद पहली बार एक साथ बिग बॉस के घर में नजर आने वाले हैं. लेकिन हिंदी नहीं तेलुगू बिग बॉस में. बॉस तेलुगू 8 शुरू हो गया है, जिसे सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjun) होस्ट कर रहे हैं. वहीं अब एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शो में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला भी शामिल होने वाले हैं. 

बिग बॉस में नजर आएगी ये जोड़ी

फिल्मी बीट तेलुगु की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य बिग बॉस तेलुगु 8 (Bigg Boss Telugu 8) में नजर आने वाले हैं. ये कपल कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं बल्कि घरवालों का मनोरंजन करने के लिए मेहमान के तौर पर शो में शामिल (Naga Chaitanya and  Sobhita Dhulipala Bigg Boss 8) होंगे. मेकर्स जल्द ही इस कपल को एक खास कार्यक्रम के शो में बुलाने वाले हैं. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बता दें, इस कपल ने 8 अगस्त, को हैदराबाद में परिवार की मौजूदगी में सगाई की थी. एक्टर नागार्जुन ने इस कपल की सगाई की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

ये भी पढ़ें- Ananya Panday पर टूटा दुख का पहाड़, 16 साल बाद इस करीबी ने दुनिया को कहा अलविदा

बिग बॉस तेलुगू 8 कंटेस्टेंट लिस्ट

बिग बॉस तेलुगू 8 शुरुआत हो गई है. शो के प्रीमियर पर राणा दग्गुबाती सारिपोधा शनिवारम एक्टर नानी और प्रियंका मोहन मेहमान बनकर पहुंचे थे. इस सीजन में 14 कंटेस्टेंट शामिल हुई हैं. जिनमें अभिनेता, डांसर और सोशल मीडिया सेलेब्स का नाम शामिल हैं. इनमें टीवी एक्ट्रेस यशमी गौड़ा हैं. यूट्यूबर निखिल मलियाक्कल, पेलिचूपुलु अभय नवीन.लाहिड़ी लाहिरी लाहिरिलो, आदित्य ओम, टीवी एक्ट्रेस प्रेरणा कंभम, एक्ट्रेस सोनिया अकुला, यूट्यूबर बेजवाड़ा बेबक्का, रेडियो जॉकी शेखर बाशा,  एक्ट्रेस और यूट्यूबर किरक सीता, यूट्यूबर नागा मणिकांता, यूट्यूबर नबील अफरीदी,  एंकर विष्णु प्रिया. डांसर नैनिका, एक्टर पृथ्वीराज शामिल हैं.  

ये भी पढ़ें- Jheel Mehta Bachelorette Party: 'तारक मेहता' की सोनू ने समंदर किनारे की बैचलरेट पार्टी, जानें कब बनेंगी दुल्हन?

Naga Chaitanya Akkeneni Nagarjun rao Sobhita Dhulipala engagement Sobhita Dhulipala Bigg Boss Telugu 8
Advertisment
Advertisment
Advertisment