/newsnation/media/media_files/2024/11/17/V1Op9oI1hY9W8b14CXbE.jpg)
नागा-शोभिता का वेडिंग कार्ड है बेहद यूनिक
Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding Card viral: नागा चैतन्य ने हाल ही में शोभिता धूलिपाला संग सगाई की थी. सामंथा से तलाक के बाद नागा चैतन्य लंबे समय से शोभिता धूलिपाला को डेट कर रहे थे. जिसके बाद 08 अगस्त को दोनों ने क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में इंटीमेट फंक्शन में सगाई कर अपने रिश्ते को नया नाम दिया. दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी. वहीं अब कपल जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जोड़ी दिसंबर 2024 में शादी के बंधन में बंधेगी. इसी बीच अब कपल की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर लीक हो गया है.
वेडिंग कार्ड है बेहद यूनिक
जी हां, हाल ही में नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर लीक हो गया है जिसमें कपल की शादी की सारी डिटेल्स सामने आ गई है. कार्ड के जरिए नागा चैतन्य और शोभिता की वेडिंग डेट भी सामने आ गई है. बता दें कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला का वेडिंग कार्ड बेहद यूनिक है. उनके कार्ड में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली है, जिसे देख यह माना जा सकता है कि शादी का फंक्शन संस्कृति और परंपरा से भरपूर होगा .
Wedding Invitation:#Nagachaitanya 💞 #SobhitaDhulipala Wedding on Dec 4th pic.twitter.com/KcPH2U38GK
— Today Box Office (@TodayBoxOffice) November 16, 2024
इस दिन शादी के बंधन में बंधेगा कपल
कपल ने अपने कार्ड को ट्रेडिशनल साउथ इंडियन डिजाइन एलिमेंट्स से सजवाया है. कार्ड में लटकी हुई मंदिर की घंटियां, पीतल के लैंप, बैकग्राउंड में एक मंदिर, केले के पत्ते सहित एक सफेद गाय का प्रिंट नजर आ रहा है. ये वेडिंग कार्ड बेहद क्लासी दिख रहा है. कार्ड पर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तारीख 4 दिसंबर, 2024 लिखी हुई है. इसके साथ ही कार्ड में शोभिता और नागा चैतन्य के नाम के साथ-साथ दोनों परिवारों के पेरेंट्स के नाम लिखे हैं. वेडिंग कार्ड पर लिखा है- हमें शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य की शादी की अनाउंसमेंट करते हुए खुशी हो रही है. इस खास मौके पर आपकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद बहुत सराहनीय हैं.
ये भी पढ़ें-'हम आपके हैं कौन' में इसने निभाया था डबल रोल, 30 साल बाद माधुरी दीक्षित ने किया खुलासा