Naga Chaitanya के नाम की लगी हल्दी तो शर्म से लाल हुईं शोभिता, होनी वाली दुल्हन का निखार देखते रह गए एक्टर

Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding rituals : नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसी बीच कपल की प्री वेडिंग रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं .

Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding rituals : नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसी बीच कपल की प्री वेडिंग रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं .

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-29T133130.901

नागा चैतन्य-शोभिता की शादी की रस्में शुरू

Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding rituals: सामंथा से तलाक के बाद नागा चैतन्य अब शोभिता धूलिपाला संग शादी करने जा रहे हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. जिसके बाद 08 अगस्त को दोनों ने क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में इंटीमेट फंक्शन में सगाई कर ली. दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी. वहीं अब कपल  4 दिसंबर 2024 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसी बीच कपल की प्री वेडिंग रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं .

Advertisment

हल्दी सेरेमनी से हुई  प्री वेडिंग रस्में भी शुरू 

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की प्री वेडिंग की शुरुआत हल्दी सेरेमनी से 29 नवंबर को हैदराबाद में हुई. इस इवेंट में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद थे. होने वाली दुल्हन शोभिता ने अपनी हल्दी सेरेमनी और Mangalasnanam Ritual के लिए दो आउटफिट कैरी की थी. शोभिता ने हल्दी के लिए येलो कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी. इसके साथ गोल्ड की ज्वेलरी कैरी कर एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया था. सामने आई तस्वीरों में वह पूरी तरह से हल्दी में रंगी नजर आ रही हैं.

शोभिता को देखते रह गए नागा चैतन्य

वहीं हल्दी की रस्म के बाद Mangalasnanam Ritual  हुई. इस दौरान शोभिता धुलिपाला रेड कलर की साड़ी में दिखी. जिसके साथ उन्होंने फुल-हैंड ब्लाउज़ कैरी किया था. उन्होंने अपने लुक को चंकी चोकर और मांग टीका से पूरा किया. शोभिता इस लुक में किसी महारानी से कम नहीं दिखीं. तो वहीं इस सेरेमनी के दौरान नागा चैतन्य व्हाइट कुर्ते में डैशिंग नजर आए. एक तस्वीर में नागा अपनी होने वाली दुल्हन को निहारते दिख रहे हैं. कपल की हल्दी सेरेमनी की ये झलकियां इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है. 

नागा चैतन्य के बारे में

बता दें कि शोभिता से पहले एक्टर ने साल 2017 में सामंथा रूथ प्रभु से शादी के की थी. हालांकि 2 अक्टूबर 2021 को दोनों का तलाक हो गया. वहीं नागा और शोभिता की लव-स्टोरी का बात करे तो दोनों के डेटिंग रुमर्स की चर्चा तब शुरू हुई थी जब दोनों पहली बार हैदराबाद में साथ में नजर आए थे. इस दौरान शोभिता अपनी फिल्म 'मेजर' का प्रमोशन कर रही थीं. इसी दौरान उनकी नागा संग अच्छी दोस्ती हुई फिर दोनों एक-दूजे से प्यार कर बैठे.

ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन को सताती है आराध्या की याद, बेटी से दूर रह रहे एक्टर का हुआ ये हाल

Entertainment News in Hindi latest-news Sobhita Dhulipala Naga Chaitanya Naga Chaitanya engagement Naga Chaitanya Shobhita Dhulipala Wedding Naga Chaitanya Shobhita Dhulipala Pre Wedding Function Naga Chaitanya Shobhita Dhulipala Haldi Ceremony Naga Chaitanya Shobhita Dhulipala Haldi Ceremony Photos
      
Advertisment