'मुझे क्रिमिनल क्यों समझते हैं', सामंथा रुथ प्रभु संग तलाक की खबरों पर नागा चैतन्य ने तोड़ी चुप्पी

Naga Chaitanya On Divorce With Samantha: साउथ स्टार नागा चैतन्य इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर ने हाल ही में शोभिता धूलिपाला के साथ दूसरी शादी की. वहीं अब उनका एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Naga Chaitanya On Divorce With Samantha: साउथ स्टार नागा चैतन्य इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर ने हाल ही में शोभिता धूलिपाला के साथ दूसरी शादी की. वहीं अब उनका एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सामंथा रुथ प्रभु- नागा चैतन्य

सामंथा रुथ प्रभु- नागा चैतन्य

Naga Chaitanya On Divorce With Samantha: नागा चैतन्य का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने सामंथा रुथ प्रभु संग अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. दरअसल, एक्टर ने सामंथा रुथ प्रभु संग तलाक ले लिया था. इसके बाद उन्होंने कुछ महीने पहले ही शोभिता धुलिपाला के साथ दूसरी शादी कर ली थी. नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने 2017 में शादी की थी. हालांकि 2021 में दोनों का तलाक हो गया था. जिसके बाद नागा ने शोभिता धूलिपाला से शादी की थी. 

Advertisment

'एक-दूसरे का सम्मान करते हैं'

नागा चैतन्य ने एक पॉडकास्ट में सामंथा संग अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा- 'हम अपने रास्ते जाना चाहते थे. हमने अपने कारणों से यह फैंसला लिया है और हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. हम अपने जीवन में अपने तरीके से आगे बढ़ रहे हैं. इससे ज्यादा क्लियरिफिकेशन की क्या जरूरत है. मुझे समझ नहीं आता है. मुझे उम्मीद  है कि फैंस और मीडिया इसका सम्मान करेंगे . हमने प्राइवेसी मांगी है. प्लीज इस मामले पर हमें प्राइवेसी दे. लेकिन अब यह एक टाइटल है.'

'मेरे साथ अपराधी जैसा व्यहार क्यों'

इसके आगे उन्होंने कहा- 'यह एक टॉपिक या गपशप बन गया. यह एक एंटरटेनमेंट बन गया है. मैं बहुत ग्रेस के साथ आगे बढ़ा हूं. वह भी बहुत ग्रेस के साथ आगे बढ़ी है. हम अपनी जिंदगी जी रहे हैं. मुझे एक बार फिर से प्यार मिला है. मैं बहुत खुश हूं और हमारे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत रिस्पेक्ट है. मेरे मन में सामंथा के लिए बहुत सम्मान है और ऐसा नहीं है कि यह केवल मेरे जीवन में हो रहा है, तो मेरे साथ अपराधी जैसा व्यहार क्यों किया जा रहा है. '

'टूटे हुए परिवार से हूं' 

इसके अलावा एक्टर ने शादी खत्म करने पर भी बात की है. उन्होंने कहा- 'जो भी फैसला लिया था वह बहुत सोच-विचार के बाद और दूसरे व्यक्ति के लिए बहुत सम्मान के साथ लिया गया. ये फैसला रातों-रात नहीं लिया गया था. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह मेरे लिए बहुत सेंसिटव टॉपिक है. मैं एक टूटे हुए परिवार से आता हूं और मुझे पता है कि एक्सपीरियंस कैसा होता है. मैं रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार सोचूंगा क्योंकि मैं इसके परिणामों को जानता हूं  और यह आपसी फैसला था. '

 

 

Entertainment News in Hindi Samantha Ruth Prabhu Naga Chaitanya naga chaitanya sobhita Samantha and naga chaitanya Naga Chaitanya on Samantha Ruth Prabhu Naga Chaitanya Samantha
      
Advertisment