'मैं तुम्हें तुमसे भी बदसूरत बनाकर छोड़ूगा', आखिर क्यों पाकिस्तानी क्रिटिक पर भड़के सैफ अली के साहबजादे इब्राहिम

Ibrahim Ali Khan On Pakistani Critic: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान पाकिस्तानी क्रिटिक पर बुरी तरह भड़क गए हैं. आइए आपको बताते हैं इसकी वजह...

author-image
Uma Sharma
New Update
Ibrahim Ali Khan...

'मैं तुम्हें तुमसे भी बदसूरत बनाकर छोड़ूगा', आखिर क्यों पाकिस्तानी क्रिटिक पर भड़के सैफ अली के साहबजादे इब्राहिम Image Source Social Media

Ibrahim Ali Khan On Pakistani Critic: इन दिनों सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपनी फिल्म 'नादानियां' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म खुशी कपूर के साथ डेब्यू किया है. बता दें, इब्राहिम और खुशी कपूर की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. वहीं इसी बीच इब्राहिम अली खान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं. आइए हम आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह...

Advertisment

इब्राहिम को नहीं पसंद आई ये बात

इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' जहां कुछ लोगों को पसंद आ रही है, तो वहीं कुछ फिल्म में स्टार किड्स की परफॉर्मेंस पसंद नहीं आई. ऐसे में एक पाकिस्तानी क्रिटिक ने भी फिल्म में इब्राहिम के अपीयरेंस और नाक को लेकर उनके बारे में कुछ कमेंट्स कर दिए हैं. वहीं ये इब्राहिम को बिलकुल पसंद नहीं आया और उन्होंने क्रिटिक को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. 

आपको बता दें कि पाकिस्तानी क्रिटिक तैमूर इकबाल ने इब्राहिम अली खान के साथ अपने इंस्टग्राम चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि क्रिटिक ने इंस्टा स्टोरी पर इब्राहिम की फिल्म  'नादानियां' की एक क्लिप शेयर की है, साथ ही उनकी बड़ी नाक का मजाक बनाया था. अब उनकी इसी स्टोरी पर इब्राहिम ने रिप्लाई किया. बता दें जवाब देते हुए इब्राहिम ने लिखा, 'तैमूर लगभग तैनूर जैसा है, तुम्हें मेरे भाई का नाम मिला. अंदाजा लगाओ तुम्हें क्या नहीं मिला? उसका चेहरा.

तुम कचरे कूड़े के गंदे टुकड़े हो, क्योंकि तुम अपने शब्दों को अपने तक नहीं रख सकते, इसलिए परेशान मत हो, वो तुम्हारी तरह ही रेलिवेंट नहीं है. बदसूरत, बकवास, मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बुरा लग रहा है और अगर मैं तुम्हें एक दिन सड़क पर देखूंगा, तो मैं तुम्हें तुमसे भी बदसूरत बनाकर छोड़ूंगा. तुम चलते-फिरते कूड़े के टुकड़े हो.'

पाकिस्तानी क्रिटिक ने दिया ये जवाब

वहीं, इस मेसेज का रिप्लाई देते हुए क्रिटिक ने कहा, 'देखो, मैं इसी आदमी को फिल्म में देखना चाहता हूं. फेक कॉर्नेटो, इमोशनल और बेशर्म इंसान को नहीं. लेकिन हां, नाक की सर्जरी वाला कमेंट बुरा था. बाकी मैं पूरी तरह से कबूल करता हूं. मैं आपके पिता का बहुत बड़ा फैन हूं. उनका सि‍र मत झुकाओ.'

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव ने अपने बर्थडे पर दिया फैंस को तोफा, नया गाना किया रिलीज

ibrahim ali khan Ibrahim Ali Khan Bollywood latest news in Hindi Khushi Kapoor हिंदी में मनोरंजन की खबरें nadaniyan Ibrahim Ali Khan Khushi Kapoor Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें Khushi Kapoor film latest entertainment news Ibrahim Ali Khan Movie Ibrahim Ali Khan bollywood debut Ibrahim Ali Khan instagram Ibrahim Ali Khan film
      
Advertisment