वो मुस्लिम एक्ट्रेस, जिसने चुपके से रचाई 4 शादियां, दो हिंदुस्तानी और दो पाकिस्तानी संग संबंध बनाने के बाद अब जी रहीं ऐसी जिंदगी

Muslim Actress 4 Marriage: आज हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने ऋषि कपूर के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन इस एक्ट्रेस को निजी जिंदगी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

Muslim Actress 4 Marriage: आज हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने ऋषि कपूर के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन इस एक्ट्रेस को निजी जिंदगी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
zeba

Muslim Actress

Muslim Actress 4 Marriage: क्या आप ये जानते हैं कि जावेद जाफरी और अदनान सामी के बीच ‘सेम-सेम लाइफ पार्टनर’ वाला कॉमन कनेक्शन रहा है. उस कॉमन कनेक्शन का नाम है ज़ेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar).जी हां, ज़ेबा बख्तियार वही एक्ट्रेस हैं, जिन्हें हम सब आज भी ‘खुशरंग हिना’ के नाम से याद करते हैं. पाकिस्तानी मूल की हिना बॉलीवुड में राज कपूर की खोज कही जाती हैं. ज़ेबा पाकिस्तानी सीरियल्स और फिल्मों की दुनिया में एक्टिव हैं. लेकिन बॉलीवुड में वह ‘वन फिल्म वंडर’ बनकर रह गई थीं.

Advertisment

कौन हैं वो अभिनेत्री?

शो मैन राज कपूर ने ज़ेबा को अपनी फिल्म ‘हिना’ में कास्ट किया था. 1991 में रिलीज़ हुई इस फिल्म से ज़ेबा बॉलीवुड में रातों-रात फेमस हो गई थीं. इस फ़िल्म में जोबा को देख हर कोई उनकी खूबसूरती का कायल हो गया था. लेकिन अफसोस ज़ेबा इस इंस्टेंट फेम का फायदा नहीं उठा पाई थीं. ज़ेबा की अगली तीनों फिल्में फ्लॉप रहीं जिसके बाद वो पाकिस्तान लौट गईं. 

4 शादियां कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस 

पाकिस्तान में ज़ेबा चर्चित शख्सियत हैं. लेकिन ज़ेबा के हिस्सें ज्यादा सुर्खियां उनके काम की वजह से कम बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ की वजह से ज्यादा आई हैं. बला की खूबसूरत ज़ेबा को कई बार टूटे रिश्तों का दर्द झेलना पड़ा है. आपको जानकर हैरानी होगी की ज़ेबा ने अपनी जिंदगी में चार शादियां की हैं. 

बॉलीवुड के दो मशहूर शख़्स संग रहा रिश्ता 

बहुत कम लोग जानते हैं कि ज़ेबा बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी और डांस के लिए मशहूर एक्टर जावेद जाफरी और सिंगर अदनाम सामी की एक्स-वाइफ रह चुकी हैं. जी हां, ज़ेबा बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ज़ेबा ने क्वेटा में रहने वाले एक बिज़नेसमैन सलमान विलमानी से निकाह किया था. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक पाया था. जिसके बाद सलमान और ज़ेबा ने तलाक ले लिया. कहते हैं कि पहली शादी से ज़ेबा को एक बेटी भी हुई, जिसे ज़ेबा की बहन ने गोद ले लिया. 

जावेद और ज़ेबा शादी के 1 साल बाद हुए अलग 

वहीं ज़ेबा की ज़िंदगी में आने वाले दूसरे शख्स रहे बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी. जावेद जाफरी ने साल 1989 में ज़ेबा के साथ शादी की थी. जब इनके निकाह की खबर मीडिया में आउट हुई तब ज़ेबा ने इस खबर को झुठला और इसे सिर्फ एक अफवाह करार दिया. लेकिन वो जावेद थे जिन्होने अपना निकाहनामा मीडिया में आउट कर इस निकाह की खबरों पर मुहर लगा दी. हांलाकि जावेद और ज़ेबा का रिश्ता नहीं टिक पाया. दोनों एक साल के अंदर ही तलाक लेकर अलग हो गए. 

अदनान संग भी टूटा रिश्ता 

वहीं जावेद के साथ तलाक लेने के दो साल बाद ज़ेबा ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत सिंगर अदनान सामी के साथ की थी. दोनों ने साल 1993 में निकाह कर लिया. अगले ही साल ये दोनों एक बेटे के पेरेंटस भी बन गए. लेकिन ज़ेबा की पहली दो शादियों की तरह तीसरी शादी भी नाकाम रही. शादी के तीन साल बाद ही दोनों अलग हो गए. हांलाकि बेटे अज़ान की कस्टडी के लिए दोनों के बीच लंबे वक्त तक जंग चली. लेकिन बाद में अज़ान की कस्टडी ज़ेबा को मिली. वहीं ज़ेबा चौथी शादी कर चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ज़ेबा पाकिस्तानी में रही रहने वाले सोहेल खान लग्हारी के साथ शादी कर चुकी हैं और अपनी जिंदगी में खुश हैं.

ये भी पढ़ें- देश के इन दिग्गज नेताओं की पत्नियां नहीं किसी हूर से कम, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी देती हैं टक्कर

'वर्जिनिटी एक रात में खत्म हो जाती है', जब प्रियंका चोपड़ा ने मर्दों को दी थी ऐसी लड़कियों से शादी करने की सलाह

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Pakistani Actress Adnan Sami Javed Jaffrey मनोरंजन न्यूज़ Muslim Actress Zeba Bakhtiar
      
Advertisment