मुस्लिम एक्टर Aly Goni का Shocking खुलासा, कहा- 'हम मुसलमानों को घर नहीं देते'

Aly Goni News: मुस्लिम एक्टर Aly Goni ने एक शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि उनके मुसलमान होने की वजह से कोई उन्हें मुंबई में घर नहीं दे रहा.

Aly Goni News: मुस्लिम एक्टर Aly Goni ने एक शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि उनके मुसलमान होने की वजह से कोई उन्हें मुंबई में घर नहीं दे रहा.

author-image
Uma Sharma
New Update

Aly Goni News: एक तरफ जहां देश में इस वक्त जश्न मनाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर टीवी के मशहूर एक्टर अली गोनी ने मुंबई वालों को लेकर एक शॉकिंग खुलासा कर दिया है. बता दें कि अली गोनी ने बताया है कि उनके मुसलमान होने की वजह से कोई उन्हें मुंबई में घर नहीं दे रहा.

Advertisment

अली गोनी ने किया ये खुलासा

दरअसल, अली गोनी और जैस्मिन भसीन पिछले लंबे समय से रिलेशनशिप में है. एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद अब कपल ने लिवन में रहने का फैसला लिया है. वहीं इसके लिए कपल बीते कुछ समय से मुंबई में एक अच्छा सा घर ढूंढ रहे थे, लेकिन उन्हें कोई किराए पर घर नहीं दे रहा था.

जी हां हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अली गोनी ने कहा कि 'वैसे तो कश्मीरी होने की वजह से मुझे इंडस्ट्री में कभी भी किसी भी प्रकार का भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा. लेकिन हाल ही में घर की तलाश के दौरान मुझे इस मतभेद का सामना करना पड़ा. इस वीडियो में सुनिए एक्टर ने आगे क्या कुछ कहा?  

ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा को राहुल वैद्य ने किया था Kiss, विराट कोहली संग विवाद के बीच Video हो रहा वायरल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें aly goni aly goni and jasmin bhasin Aly Goni Video jasmin bhasin and aly goni
      
Advertisment