म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवती के ऑफिस में हुई चोरी, उड़ाए लाखों रुपये

म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवती के ऑफिस में चोरी हो गई है. प्रीतम के मैनेजर विनीत छेड़ा ने इस घटना की जानकारी मुंबई पुलिस स्टेशन पर एफआईआर दर्ज कर दी है.

म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवती के ऑफिस में चोरी हो गई है. प्रीतम के मैनेजर विनीत छेड़ा ने इस घटना की जानकारी मुंबई पुलिस स्टेशन पर एफआईआर दर्ज कर दी है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
प्रीतम चक्रवर्ती

प्रीतम चक्रवर्ती

संगीत की दुनिया में अपनी आवाज से छाप छोड़ने वाले प्रीतम चक्रवर्ती को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सिंगर के ऑफिस में चोरी हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि उनके स्टाफ ने ही चोरी की है. फिलहाल, संगीतकार ने एफआईआर दर्ज कर दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. सिंगर के मैनेजर विनीत छेड़ा ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति प्रीतम के काम के लिए पैसे ऑफिस लेकर आया था. 

इतने रुपये हुए चोरी

Advertisment

दरअसल, सिंगर से दफ्तर से 40 लाख रुपये की चोरी हुई है. जो कि एक आदमी लेकर आया था, ये पैसे विनीत ने लिए थे. पैसे मुंबई ऑफिस में रख दिए थे. जब प्रीतम के मैनेजर ने उन्हें ये 40 लाख रुपये दिए तो उस वक्त प्रीतम के ऑफिस में काम करने वाला आशीष सयाल नाम का शख्स भी मौजूद था. 

कर्मचारी पर लगा आरोप

वहीं प्रीतम के मैनेजर ने बताया कि वो कुछ पेपर्स पर साइन करने के लिए प्रीतम के घर गए थे और साइन करने के बाद जब वो ऑफिस लौटे, तो उन्होंने देखा कि पैसों का बैग वहां से गायब था. ऑफिस में जब मैनेजर ने बाकी कर्मचारियों से बैग के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि आशीष सयाल पैसों से भरा बैग लेकर गया है.

प्रीतम का नहीं आया कोई बयान 

जब मैनेजर ने कर्मचारी से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल बंद था. इस मामले में प्रीतम की कंपनी के मैनेजर ने मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी. हालांकि प्रीतम का इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है.

प्रीतम का करियर

प्रीतम ने बड़े- बड़े स्टार्स के लिए हिट गाने गाए हैं. प्रीतम साल 1997 के दौरान मुंबई पहुंचे. शुरू में वो एड जिंगल्स कंपोज करते थे. उन्होंने अस्तित्व, काव्यांजलि, ये मेरी लाइफ है, रीमिक्स, कश्मीर, मिली और दिल करे जैसे शोज के लिए टाइटल ट्रैक भी लिखे है. 

Entertainment News in Hindi Pritam Chakraborty Pritam Chakraborty 40 lakh rupees theif Pritam Chakraborty news Pritam Chakraborty career
Advertisment