/newsnation/media/media_files/Srn5kqqnUPDLXLWsaawJ.jpg)
/newsnation/media/media_files/TzRBsWpD4awUG5kQJaOe.webp)
तारक मेहता शो की बबीता भाबी की पुरानी फोटोज देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. उनका असली नाम मुनमुन दत्ता है. उन्हें इस शो से घर-घर में पहचान मिली है.
/newsnation/media/media_files/Izn4zxtJJ1zJSPf9LYGY.jpg)
वह टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस. इससे पहले मुनमुन 2004 में हम सब बाराती सीरियल में नजर आई थीं.
/newsnation/media/media_files/2ykOlKo5vi0VnKUBc0Gp.png)
एक्ट्रेस तब भी काफी ग्लैमरस और खूबसूरत दिखती थीं. आज से 20 साल पहले भी मुनमुन की फिटनेस कमाल थी.
/newsnation/media/media_files/3yDb4e1xW7WvxQ0mTzxJ.jpg)
तब से लेकर अभी तक मुनमुन दत्ता का लुक काफी बदल चुका है. वह पहले एकदम फिट और स्लिम नजर आती थीं.
/newsnation/media/media_files/Lx5vIUEvChKCUfrkFQKF.png)
एक्ट्रेस के पुराने शोज की तस्वीरें देख आज में उन्हें पहचानना छोड़ा मुश्किल तो है.
/newsnation/media/media_files/MsCmDCjsC7pnzi2mKHJb.jpg)
हालांकि, मुनमुन दत्ता के स्टाइल में कोई कमी नहीं थी. उन्होंने पहले से ही मॉडर्न और हॉट लुक्स दिखाकर सबके होश उड़ा दिए थे.
/newsnation/media/media_files/NiuISi58XT3ZHlpJntTp.jpg)
कॉलेज गर्ल से लेकर हॉट बिकिनी में उनके पुराने फोटोज देखने को मिलते हैं. एक्ट्रेस का फेस लुक भी काफी बदल चुका है.
/newsnation/media/media_files/fp46zhgSwKsswbGOqHAn.jpg)
खासतौर पर मुनमुन दत्ता बिकिनी में फोटोज शेयर करके तहलका मचा देती हैं. उनका एक पुराना बिकिनी फोटोशूट भी दिलचस्प है.
/newsnation/media/media_files/RUq5H36NKKgnbXNWy4Jc.png)
20 सालों में आपकी फेवरेट बबीता भाबी काफी बदल चुकी हैं लेकिन उनके ग्लैमर में कोई कमी नहीं आई है. एक्ट्रेस 16 सालों से तारक मेहता शो में काम कर रही हैं.