New Update
/newsnation/media/media_files/6W4ymJDQRmNuAj7UKdZH.jpg)
Munawar Faruqui Video
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Munawar Faruqui Video
Munawar Faruqui on Kolkata Rape Case: एक तरफ जहां आज पूरा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 20204) मना रहा है, वहीं दूसरी तरफ कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर की हत्या और रेप केस को लेकर देशभर में गुस्सा है. इस बीच 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के विनर और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर स्वतंत्रता दिवस मनाने वालों पर तंज कसा है. मुनव्वर ने एक कविता शेयर कर तंज कसते हुए लोगों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
शेयर किए गए वीडियो में मुनव्वर (Munawar Faruqui) कह रहे हैं- 'वो गुजरती रही है इम्तिहानों से, गंदी नजरवाले मेहमानों से, वो जलती आई है जमानों से, वो आज फिर से डर कर आई है दुकानों से. कोई कहता है लक्ष्मी है, तो कोई कहता है बरकत हुई है, कोई कहता है बोझ उसको, तो कोई कहता है मुबारक हो आपके घर बेटी हुई है. रात बहुत थी, कपड़े ऐसे पहने थे, अकेले निकली थी, ये कैसा तर्क है? अरे वो जानवर है, उम्र-वक्त कपड़े उसके लिए क्या फर्क है? जो बैठती थी मां-बाप की पलकों पर, वो खून में कहीं लेटी हुई है. मुबारक हो आपके घर बेटी हुई है. मुबारक हो. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.'
ये भी पढ़ें- Viral Kidnapping Video: पाकिस्तानी एक्ट्रेस का किडनैपिंग वीडियो वायरल, CCTV में कैद हुआ खौफनाक हादसा
इससे पहले आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने भी कोलकाता रेप केस को लेकर एक कविता सुनाई थी. उन्होंने कहा था- 'मैं भी बिना कुंडी लगाकर सोती, काश मैं भी लड़का होती. झल्ली बनकर दौड़ती उड़ती सारी रात दोस्तों के साथ फिरती,काश मैं भी लड़की होती. कहते सुना है सबको कि लड़की को पढ़ाओ-लिखाओ सशक्त बनाओ और जब पढ़-लिखकर डॉक्टर बनती तो मेरी मां ना खोती उसकी आंखों का मोती,काश मैं भी लड़का होती. 36 घंटे का कार्य दुश्वार हुआ, बहिष्कार हुआ, बलात्कार हुआ, पुरुष के वहशीपन से साक्षात्कार हुआ. काश! उन पुरुषों में भी थोड़े से स्त्रीपन की कोमलता होती. काश मैं ही लड़का होती. अगर मैं एक लड़का होती शायद आज मैं भी जिंदा होती.'
ये भी पढ़ें- Kolkata Rape Case पर दिल को झकझोर देगी आयुष्मान खुराना की कविता, करीना कपूर ने कही ये बात