Munawar Faruqui threat: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी एक विवादित पर्सनैलिटी हैं. उन्होंने अपनी कॉमेडी और जोक्स से ज्यादा विवादों के लिए पहचान हासिल की है. वह 'बिग बॉस 17' के विनर हैं. पिछले महीने जब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी थी तो उसके निशाने पर मुनव्वर भी था. बिश्नोई गैंग ने फारुकी को भी जान से मारने की धमकियां दी थीं. इन धमकियों के बाद मुनव्वर ने दिल्ली में अपना एक इवेंट कैंसिल कर दिया था. अब वह मुंबई में धमकियों के बाद पहली बार नजर आए और उन्हें कड़ी सुरक्षा के साथ देखा गया.
ये भी पढ़ें- भारत में Virat-Anushka...छठ मनाने के बाद इंडिया आते ही खाई ये साउथ इंडियन डिश
बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बाद पहली बार बाहर निकले. उन्हें मुंबई में एक पब्लिक प्लेस पर पैपराजी ने देखा. इस दौरान मुनव्वर कड़ी सुरक्षा के घेरे में नजर आए. उन्हें अंधेरी वेस्ट से एक फेरी लेते हुए देखा गया और माना जा रहा है कि वह काम पर जा रहे थे.
हैवी सिक्योरिटी में दिखे मनुव्वर फारुकी
मुनव्वर की सैर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. वीडियो में उन्हें लाल टोपी के साथ ब्लैक आउटफिट पहने देखा गया. कॉमेडियन कैमरे के सामने पोज देते हुए खुश नजर आए और उन्होंने पैपराज़ी के लिए भी पोज दिए. मुनव्वर के आस-पास हैवी सिक्योरिटी दिख रही थी. बॉडीगार्ड उनके चारों ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए हुए हैं और उन्हें भीड़ के बीच से सुरक्षित बाहर निकाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- BREAKING: शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, सलमान के हैं करीबी दोस्त
लॉरेंस बिश्नोई ने मुनव्वर को बताया था अगला टारगेट
पिछले महीने मुनव्वर को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से धमकियाँ मिली थीं. पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुनव्वर को भी निशाना बताया गया था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कॉमेडियन को संभावित खतरे के बारे में जानकारी मिली थी. धमकी का कारण स्पष्ट नहीं था. इसी वजह से मुनव्वर दिल्ली में अपना शो कैंसिल करके मुंबई लौट गए थे. उनपर अपने जोक्स से हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के आरोप लगते रहे हैं.